स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के हुक पर रखा संदिग्ध बोरा से मचा अफरातफरी
सिमरी बख्तियारपुर। एक प्रतिनिधि पूर्व-मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन
सिमरी बख्तियारपुर। एक प्रतिनिधि पूर्व-मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह रेल लाइन संख्या 02 पर खड़ी मालगाड़ी के दो डब्बा के बीच हुक पर रखा एक संदिग्ध बोरा से कुछ देर के लिए अफ़रा-तफ़री मच गया। स्टेशन पर लोगों की भीड़ लग गया। हालांकि आरपीएफ पुलिस के आने मामले का खुलासा हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह अचानक सिमरी बख्तियारपुर प्लेटफार्म पर दुर्घन्ध आने लगी। इसी बीच लोगों की नजर स्टेशन के लाइन संख्या दो पर खड़ी मालगाड़ी के दो बोगी के बीच लटके एक बोड़ा पर पड़ा। जिसके बाद लोगों ने देखा कि उसमें से खून नीचे गिर रहा है। जैसे ही लोगों की नजर उस पर पड़ी की काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और बात आग के तरह फैल गई।
जिसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। वहां मौजूद लोग में कुछ लोग उसमें किसी व्यक्ति की शव होने की बात कह रहे थे तो कोई किसी अन्य वस्तु के होने के कयास लगा रहे थे। जिसके बाद करीब एक घंटे के बाद उक्त बात की जानकारी रेल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने जांच में जुटी ही थी कि इस बीच स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर ट्रेन आने की सूचना हुई।
जिसके बाद पुन: अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। आनन फानन में रेल पुलिस ने समय रहते लोगों को रेल पटरी से हटाया। ट्रेन सहरसा की ओर रवाना होने के बाद जब रेल पुलिस पुन: जांच की तो पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा एक जानवर के शव को बोड़ा में बांध कर मालगाड़ी के दो बोगी के बीच हुक में बांध दिया था। जिसके बाद माहौल शांत हुआ।
बताया जाता है कि मालगाड़ी मंगलवार देर रात सिमरी बख्तियारपुर पहुंची थी। हालांकि इस बात का पता नहीं चल पाया कि जहां से मालगाड़ी कहा से आई थी। वहीं पर इस तरह का कृत्य किया गया या सिमरी बख्तियारपुर में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा यह कार्य किया गया। मामला दिनभर चर्चा का विषय बना रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।