Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsState Level U14 School Cricket Tournament East Champaran and Nawada Victorious

पूर्वी चंपारण, नवादा, गोपालगंज व सारण जीती

सहरसा में राज्य स्तरीय अंडर 14 विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। पहले मैच में पूर्वी चम्पारण ने सीवान को 9 विकेट से हराया। दूसरे मैच में नवादा ने भोजपुर को 8 विकेट से हराया। गोपालगंज ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाThu, 14 Nov 2024 12:25 AM
share Share
Follow Us on

सहरसा, नगर संवाददाता। राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर 14 बालक खेल प्रतियोगिता के चौथे दिन सहरसा स्टेडियम में पहला मैच पूर्वी चम्पारण व सीवान के बीच खेला गया। टॉस जीत कर पूर्वी चम्पारण ने क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। सीवान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 71 बनया। सीवान के अंकित गुप्ता 21 रन नाबाद और तेजप्रताप ने 11 रनों का योगदान दिया। पूर्वी चम्पारण के गेंदबाज रजनीश एवं आकाशदीप ने 2-2 और युवराज ने 1 विकेट लिया। जबाव में उतरी पूर्वी चम्पारण की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 8.1 ओवर में हीं निर्धारित लक्ष्य हासिल 9 विकेट से मैच जीत लिया। बल्लेबाज युवराज 34 रन नाबाद एवं राजीव 20 रन बनाकर नाबाद रहे ।गेंदबाजी में सिवान के अभिनव ने 1 विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच पूर्वी चम्पारण के युवराज सिंह को मिला।दूसरै मैच में भोजपुर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते 11 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाया। बल्लेबाज चिराग 29 रन नाबाद और नमन ने 12 रन का योगदान दिया। नवादा के गेंदबाज तमीम, नीमीश एवं अनुराग ने 1-1 विकेट लिये।जबाव में उरती नवादा की टीम ने 8.1 ओवरों में ही दो विकेट के नुकसान पर 79 रन बना कर 8 विकेट से मैच जीत लिया। बल्लेबाज निमिश 49 रन नाबाद, आशीष 4 रन बनाकर नाबाद रहे। भोजपुर के अर्थ एवं पियुष ने 1-1 विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच नवादा के निमिश कुमार को मिला।तीसरा मैच गोपालगंज बनाम रोहतास के बीच हुआ। जिसमें रोहतास ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। गोपालगंज की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाया। जिसके जबाव में रोहतास ने 7 विकेट पर 43 रन ही बना सकी। गोपालगंज 36 रनों से विजयी हुआ। मैन ऑफ से मैच गोपालगंज के आर्यण कुमार को दिया गया।

सारण ने बांका को हराया :पटेल मैदान में पहला मैच सारण बनाम बाँका के बीच हुआ। जिसमें बाँका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाया। जिसमें बालाजी प्रिंस 11, स्वप्निल ने 7, शुभम ने 12 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में वैभव ने 4, चेतन एवं विवेक ने 1-1 विकेट लिये। सारण ने 5 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना कर 5 विकेट से मैच जीत लिया। सारण के बल्लेबाज तेजस्वी 25, अदिश 19 ने रनों का योगदान दिया। बाँका के गेंदबाज आर्यन ने 2 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच सारण के वैभव को दिया गया।सहरसा स्टेडियम में अंपायर के रूप में बीसीए पैनल के राज्यस्तरीय अंपायर मनोहर कुमार, रवि कुमार राघव ठाकुर, दीपक कुमार थे। पटेल मैदान में रवि कुमार जितेन्द्र कुमार व रजनीश कुमार ने अंपायर की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में चयनकर्ता के रूप में सुदय कुमार, शाहीन अख्तर, शारीरिक शिक्षक रौशन कुमार सिंह, प्रतियोगिता को सफल संचालन में प्रमोद कुमार झा, सैयद समी अहमद, शशिभूषण, मनोरंजन कुमार सिंह, चन्द्रशेखर खाँ, राणा रंजन सिंह, नितीश कुमार, सूरज कुमार, मृत्युंज कुमार, विजय झा, हरेन्द्र नारायण सिंह, आनंद झा, अमित कुमार अमर, अमिन्द्र कुमार अमर, जितेन्द्र कुमार, तुषार कात्यायन, राजकिशोर गुप्ता, महेश कुमार, शंकर पंडित, सन्नी सिंह, हरेन्द्र साह, दुर्गानन्द झा, सदानन्द झा, बीरेन्द्र कुमार राम, सतीश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें