बाइक की ठोकर से एक व्यक्ति जख्मी
सिमरी बख्तियारपुर में तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार ने सड़क पार कर रहे युवक को टक्कर मार दी, जिससे युवक जख्मी हो गया। घायल को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक ने बताया कि वह खेत से घर...
सिमरी बख्तियारपुर। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरीबख्तियारपुर- सौरबाजार सड़क मार्ग के पुरंदापार गांव के समीप सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात बाइक सवार ने ठोकर मार दिया। जिससे युवक जख्मी हो गया। जख्मी हालत में युवक को अनुमंडलीय अस्पताल सिमरीबख्तियारपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है। अस्पताल में इलाज के दौरान हिंदुपुर गांव के वार्ड संख्या आठ निवासी जख्मी नीरज कुमार ने बताया कि रविवार को वह खेत से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान सड़क पार करने के दौरान एक अज्ञात बाइक सवार ने उसे अनियंत्रित होकर कर जोड़दार टक्कर मार दिया। जिससे वही जख्मी हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।