Special Development Camps for SC ST Communities in Bihar Organized by District Officials विकास शिविर आयोजन को लेकर कार्यशाला आयोजित, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsSpecial Development Camps for SC ST Communities in Bihar Organized by District Officials

विकास शिविर आयोजन को लेकर कार्यशाला आयोजित

सहरसा, नगर संवाददाता । सचिव, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग पटना सह सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार महादलित विकास मिशन पटना के नि

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाWed, 2 April 2025 05:00 AM
share Share
Follow Us on
विकास शिविर आयोजन को लेकर कार्यशाला आयोजित

सहरसा, नगर संवाददाता । सचिव, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग पटना सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार महादलित विकास मिशन पटना के निर्देशानुसार सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं से आच्छादन के विशेष विकास शिविर के आयोजन के संबंध में विकास भवन सभागार में जिला पदाधिकारी वैभव की अध्यक्षता में प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। बैठक में एसपी हिमांशु भी मौजूद थे। इसके साथ हीं बैठक में जिले के सभी संबंधित जिलास्तरीय पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित हुए। प्रशिक्षण सह - कार्यशाला में जिला पदाधिकारी द्वारा विशेष विकास शिविर के आयोजन के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए निर्देश दिया गया कि विशेष विकास शिविर के आयोजन से पूर्व अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं से योग्य लाभुकों को आच्छादित करना सुनिश्चित करेंगें। साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को विशेष विकास शिविर के सफल आयोजन के लिए व्यापक प्रचार -प्रसार तथा शिविर के लिए अन्य जरूरी तैयारी करने का निर्देश दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।