Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsSP Himanshu Inspects Mahishi Police Station Emphasizes Monitoring and Action on Criminal Activities

महिषी के धार्मिक स्थलों पर रखें विशेष नजर: एसपी

शुक्रवार को एसपी हिमांशु ने महिषी थाना का निरीक्षण किया। उन्होंने थाना क्षेत्र में धार्मिक स्थलों पर निगरानी रखने, गुंडा पंजी और लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। अवैध शराब के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSat, 1 March 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on
महिषी के धार्मिक स्थलों पर रखें विशेष नजर: एसपी

महिषी एक संवाददाता । शुक्रवार को एसपी हिमांशु ने महिषी थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महिषी थाना क्षेत्र स्थित सिद्धपीठ मां उग्रतारा स्थान, बाबा कारु खिरहरि, सूर्य मंदिर एवं पंडित मंडन मिश्र धाम पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण करने पहुंचे एसपी को गार्ड आंफ आंनर दिया गया। उन्होंने थाना संबंधी सभी संचिकाओं का निरीक्षण करते कहा कि गुंडा एवं दागियों पर शख्त निगरानी रखें तथा कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। एसपी ने थाना में संधारित गुंडा पंजी,पासपोर्ट पंजी,आरटीआई पंजी,आगन्तुक पंजी, मालखाना पंजी, महिला हेल्प डेस्क, लोक शिकायत पंजी, वारंट, इश्तिहार, कूर्की पंजियों का अवलोकन करते इसे अद्यतन रखने को कहा। थाना में संधारित सभी तख्तियों का अवलोकन करते उन्होंने प्रतिवेदित कांडों का भी समीक्षा किया। उन्होंने लंबित कांडों को त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। उनहोनर सीसीटीएनएस, थाना सिरिस्ता को अद्यतन रखने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के अंदर अवैध शराब निर्माण, भंडारण एवं बिक्री पर प्रभावी अभियान चलाना होगा। लंबित कांडों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि महिषी थाना एवं जलई ओपी दोनों दरभंगा, खगड़िया का बॉर्डर है। इसीलिए सुरक्षात्मक पहलूओं पर पहल करना होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस को एसडीआरएफ टीम के सम्पर्क में रहना चाहिए ताकि आपातकालीन स्थिति में रेस्क्यू किया जा सके। निरीक्षण के क्रम में एसपी ने हाजत, महिला एवं पुरुष बैरेक, पुलिस कर्मी के आवासीय भवन को भी देखा। मौके पर मुख्यालय डीएसपी कामेश्वर प्रसाद, थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार, थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार, ओपी अध्यक्ष ममता कुमारी, एस आई सुनील कुमार व सुष्मिता कुमारी सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें