Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsSonu Kumar Files Complaint Against Lawyer After Altercation in Court
वकील के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
सहरसा के बनगांव निवासी सोनु कुमार ने पूर्वी सिंहभूम में वकील उपेन्द्र झा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि कोर्ट में पेशी के दौरान वकील ने उन्हें थप्पड़ मारा, जिसके जवाब में उन्होंने भी...
Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाThu, 26 Dec 2024 12:58 AM
सहरसा। बनगांव निवासी और पूर्वी सिंहभूम में काम करने वाले सोनु कुमार ने वकील के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है। उन्होंने आवेदन देकर बताया कि वह पत्नी साथ चल रहे मुकदमा के सिलसिले में पेश हुआ था। जिस दौरान वकील उपेन्द्र झा से बकवास हो गया। जिसके बाद अन्य वकील इकट्ठा हो गए। वहीं उपेन्द्र झा ने थप्पड़ जड़ दिया तो मैने भी बचाव में थप्पड़ चला दिया। भागने के दौरान मुझे हिरासत में ले लिया गया। पीड़ित ने मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़ित के आवेदन पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।