कहने को शहरी, पर समस्याओं की जड़ें गहरी
सिमरी बख्तियारपुर के नए वार्ड नंबर 11 में दो वर्षों बाद भी बुनियादी सुविधाओं की कमी है। यहाँ सड़कों, जल निकासी, पेयजल और प्रकाश की व्यवस्था नहीं है। वार्डवासियों ने नगर परिषद से सफाई और आवास योजना के...
सिमरी बख्तियारपुर। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद का नया वार्ड नंबर 11 है। ग्रामीण इलाके से नगर का दर्जा दिए जाने के बाद इस वार्ड के लोगों को आस जगी की अब हम लोगों को नगरीय सुविधा का लाभ मिलेगा। लेकिन आज दो वर्ष हो गए हैं। इस वार्ड की सुधि लेने वाला कोई नहीं है। नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य बाजार, रानीबाग बाजार, पुरानी बाजार के बाद सिमरी बाजार भी पुराना बाजार है। जहां हर एक छोटी बड़ी सामान मिलता है। लेकिन वार्ड की स्थिति यह है कि सड़क, नाला, जल निकासी, जलजमाव, पेयजल, प्रकाश एवं आवास की सुविधा अभी तक नहीं मिली है। वार्ड में दो तीन ही कार्य 2 साल में कराए गए हैं। वार्ड नंबर 11 में लगभग 13 सौ मतदाता एवं लगभग 7 हजार की आबादी है। इसकी चौहद्दी उत्तर रहुआ महादलित टोला, दक्षिण सिमरी बाजार, पूरब ढाव बलुआ पार, पश्चिम महखड़ द्वारिका पड़ता है।
सड़क: वार्ड में द्वारका जाने वाली मुख्य सड़क से तुलसी पासवान के घर होते हुए राजकुमार शर्मा के घर तक सड़क, राजू साहब के घर से राम चौधरी के घर होते हुए अजीम भाट तक सड़क, प्राथमिक विद्यालय से मदन दास के घर होते हुए दीप नारायण शर्मा के घर तक नाला एवं सड़क ठीक, बंदे लाल पासवान के घर से किरण चौधरी घर तक पीसीसी सड़क, सुरेश केसरी के घर से इमामबाड़ा तक पीसीसी सड़क आदि सड़क एवं नाला बनाया वार्डवासी के हित में आवश्यक है।
जलजमाव:, वहीं वार्ड नंबर 11 मुख्य बाजार के एरिया में नाला एवं सड़क निर्माण होता अतिआवश्यक है। सड़क नहीं रहने से वार्ड के मुख्य बाजार में पानी का जलजमाव बना रहता है।जिसके कारण आम लोगों को आवाजाही करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस वार्ड में जलनिकासी का कोई व्यवस्था नहीं है। फिलहाल ठाकुरवारी की जमीन में लोगों के द्वारा गंदा पानी फेंका जाता है। जलनिकासी का साधन तिलावे नदी है। नाला बना कर उसका जलनिकासी तिलावे नदी में ही किया जा सकता है।
पेयजल: इस वार्ड में नल-जल योजना के तहत पानी टंकी, नल स्तंभ एवं टूटी लगाया गया था। लेकिन पाइपलाइन खराब होने पर पानी बाजार के सड़कों पर बहता रहता है। इस नल जल योजना में किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर विभाग को शिकायत करने पर एक महीने में ठीक होता है।
वार्ड में एक भी एलईडी वेपर लाइट नहीं है। जिसके कारण रात में अंधेरा पसरा रहता है। इस इलाके में 300 पोल है। लेकिन एक भी विद्युत पोल पर नगर परिषद के द्वारा एलईडी पेपर लाइट नहीं लगाया गया है।
वार्ड नंबर 11 नया वार्ड रहने के कारण पूर्व में आवास योजना का लाभ बहुत कम ही लोगों को मिला है। जिसके कारण यहां के लोगों में आक्रोश बना हुआ है। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद का नया वार्ड बनने के कारण यहां के लोग आवास सुविधा की बांट जोह रहे हैं। एक अनुमानित आंकड़े के अनुसार 600 वार्ड वासी को आवास सुविधा की प्रतीक्षा में है।
वार्ड में प्रतिदिन सफाई की मांग: सिमरीबख्तियारपुर। इस बाजार वाले मुख्य वार्ड में मात्र एकबार सुबह में बाजार सफाई कार्य होता है। जबकि यह वार्ड रिवेन्यू बाजार है। इस वार्ड में सिमरी बख्तियारपुर मुख्य बाजार की तर्ज पर सिमरी बाजार में भी सुबह शाम सड़कों को सफाई होना चाहिए था। वहीं प्रत्येक दिन कचरा उठाव की व्यवस्था होनी चाहिए। इसकी मांग वार्डवासी कर रहे हैं।
कहते हैं वार्डवासी: समस्या का जल्द हो निदान: किशोरी केशरी ने कहा वार्ड में सड़क एवं नाला का अभाव है। जिस कारण वार्डवासियों को आवाजाही में परेशानी होती है। बरसात के दिनों में मुख्य बाजार में जलजमाव रहता है।
गृहणी संजीता देवी ने बताई की हमलोगों के वार्ड में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण हमलोगों को चापाकल का पानी पीना पड़ता है। वार्डवासी चंदन शर्मा पान ने कहा कि हमलोगों के वार्ड में प्रकाश की व्यवस्था नहीं है। नया वार्ड रहने के कारण एक भी एलईडी वेपर लाइट नहीं लगाया गया है। दीपावली के समय वार्ड के कुछ विधुत पोल पर साधारण एलईडी लाइट लगा था जो कि पर्याप्त नहीं है।
वार्डवासी कृष्णा कुमार ने बताया कि वार्ड में जलनिकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण घरों का गंदा जल नाला में ही रह जाता है। वार्ड से नाला निकालकर सीधे तिलावे नदी में जोड़ दिया जाए। चंदन कुमार ने बताया कि वार्ड में आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। जिसके कारण कई आवास योजना के इंतजार में है।
कोट: नया वार्ड रहने से समस्या अधिक है।वार्ड कीसभी समस्याओं को बोर्ड की बैठक में भी रखा गया है। क्रमबद्ध विकास किया जा रहा है।- पवन कुमार केशरी, वार्ड पार्षद
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।