Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsShiv Mahapurana Katha Yagya Held at Newly Constructed Parvati Temple in Simri Bakhtiyarpur

कृष्ण जन्माष्टमी मंदिर परिसर में शिव महापुराण कथ ज्ञान यज्ञ का आयोजन

सिमरी बख्तियारपुर के कृष्ण जन्माष्टमी मंदिर में पार्वती मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया। प्रसिद्ध कथावाचक श्री अतुल कृष्ण जी महाराज ने शिव महापुराण के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाMon, 17 Feb 2025 01:14 AM
share Share
Follow Us on
कृष्ण जन्माष्टमी मंदिर परिसर में शिव महापुराण कथ ज्ञान यज्ञ का आयोजन

सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद मुख्य बाजार स्थित कृष्ण जन्माष्टमी मंदिर परिसर में नवनिर्मित पार्वती मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है। जिसमें अयोध्या धाम से आये प्रसिद्ध कथावाचक श्री अतुल कृष्ण जी महाराज ने शिव महापुराण के विभिन्न पहलुओं एवं पात्रों पर कथा वाचक कर शिव को सर्वव्यापी एवं सर्वोपरि बताया। महापुराण कल्प वृक्ष के समान है, जो इसे जिस कामना के साथ सुनता, वह कामना पूरी होती है। शिव जब अपने भगत पर प्रसन्न होते हैं तो वह उसे सब कुछ प्रदान कर देते हैं। उन्हें प्रसन्न करने के लिए किसी बड़े प्रयास की जरूरत नहीं है। वह तो केवल सच्ची श्रद्धा और भक्ति के अधीन है। उन्होंने कहा कि अगर आप शिव पुराण की कहानियों पर ध्यान दें, तो आप देखेंगे कि इनमें सापेक्षता के सिद्धांत, क्वांटम मैकेनिक्स के सिद्धांत पूरी आधुनिक भौतिकी को बहुत खूबसूरती से कहानियों के जरिये अभिव्यक्त किया गया है। यह एक तार्किक संस्कृति है, इसमें विज्ञान को कहानियों के जरिये व्यक्त किया गया था। हर चीज को साकार रूप दिया गया था। मगर बाद में जाकर लोगों ने विज्ञान को छोड़ दिया और बस कहानियों को ढोते रहे। उन कहानियों को पीढ़ी दर पीढ़ी इस तरह बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता रहा, कि वे पूरी तरह अपूर्ण लगने लगीं। अगर आप उन कहानियों में फिर से विज्ञान को ले आएं, तो यह विज्ञान को अभिव्यक्त करने का एक खूबसूरत तरीका है। उन्होंने कहा कि शिव पुराण के सभी पात्र आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि दयावान बने। जीवों के प्रति हिंसा ना करें। जीवों के प्रति मनुष्य को संवेदना होनी चाहिए। उन्होंने गणेश जी एवं उनकी सवारी चुहे की सवारी का प्रसंग को भी बताया। कथा सुनने के लिए पंडाल में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही एवं जयकारे लगते रहे। मौके पर डा. प्रमोद भगत, नमिता कुमारी, विपिन यादव, रतन भगत, नंदकिशोर पोद्दार, विजेंद्र भगत, अजय चौरसिया सहित अन्य श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें