वर्षों से सड़क की मरम्मत नहीं, परेशानी
सिमरी बख्तियारपुर के कुसमी गांव में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत बनी सड़क की हालत बहुत खराब हो गई है। यह सड़क 8-9 साल पहले बनी थी, लेकिन इसकी मरम्मत नहीं हुई है। इससे ग्रामीणों को यात्रा करने...
सिमरी बख्तियारपुर। बनमा ईटहरी प्रखंड के मुख्य सड़क मार्ग स्थित कुसमी गांव में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना की सड़क का बहुत ही बुरा हाल है। सड़क पूरी तरह से टूट टूट कर बर्बाद हो चुकी है। करीब 8-9 साल पहले बनी इस सड़क मार्ग की दोबारा मरम्मति नहीं की गई है। जिससे ग्रामीणो को सड़क पर चलना मुश्किल होता जा रहा है। मिली जानकारी अनुसार प्रखंड के कुसमी गांव स्थित प्रखंड मुख्यालय की ओर जाने-आने वाली पीडब्लू रोड मुख्य सड़क मार्ग से सरबेला कन्या मकतब तक की सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। जो कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत ढ़लाई सड़क का निर्माण किया गया था। स्थल पर लगे सूचना पट्ट के अनुसार कार्य प्रमंडल सिमरी बख्तियारपुर के ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा सड़क निर्माण कार्य किया गया था। करीब 49.50 लाख रूपया की लागत से किया गया था। जिसके एकरारनामा की राशि करीब 47,41925 थी। जिसकी समाप्ति तिथि भी 18 सितम्बर 2015 को ही थी। लेकिन ग्रामीणो राशिक आरिफ, अबू बकर, सलमान अहमद, अंसार आलम, मकसूद आलम, ताहिर आलम सहित अन्य ग्रामीणो का आरोप है कि इस सड़क मार्ग के निर्माण के बाद संवेदक कभी इस दिशा में झांकने नहीं पहुंचे। निर्माण करने के बाद कभी मरम्मति नहीं करायी गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।