शहर में झमाझम बारिश, घरों में घुसा पानी
जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यवस्त हो गया है। हालांकि शनिवार को निकली तेज धूप ने उमस भी बढ़ा दी...
जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यवस्त हो गया है। हालांकि शनिवार को निकली तेज धूप ने उमस भी बढ़ा दी है।
शुक्रवार की रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों पर पानी जमा हो गया है। बारिश के कारण हुए जलजमाव के कारण लोगों को घरों से निकलने में भी परेशानी हो रही है। शहर के मुख्य सड़क व मोहल्ले की सड़क से पानी नहीं निकल पाया है। बारिश से नीचे हिस्से में बनी कई घरों में पानी घुस गया। जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। हालत इतनी खराब है कि कई मोहल्ले में लोगों को घरों से मुख्य मार्ग तक आने में भी परेशानी हो रही है। जलनिकासी की व्यवस्था दुरुस्त नहीं रहने के कारण नगर परिषद के प्रति लोगों में आक्रोश है।
विदित हो कि जिले में पिछले चार दिनों में रिकॉर्ड बारिश हुई है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार शुक्रवार 43.8 मिलीमीटर बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया।
तापमान में भी बढ़ोतरी हो गई। तीखी धूप निकलने से अधिकतम तापमान 32 .7 एवं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस हो गया।
इन जगहों पर अब भी जमा है पानी : बारिश के बाद शहर के वार्ड 23 बटराहा, नयाबाजार-नरियार रोड, गौतम नगर, सराही, कोसी कॉलोनी, सहरसा बस्ती, शिवपुरी सहित मुख्य सड़क मीरटोला, रिफ्यूजी, हटिया गाछी व अन्य वार्डों के सड़कों पर अभी भी पानी लगा हुआ है। कहीं कही तो दो फीट से अधिक पानी लगा है।
कहते मौसम वैज्ञानिक: मौसम वैज्ञानिक संतोष कुमार ने बताया कि 24 जून तक बारिश की संभावना है। कभी तेज व कभी बूंदाबांदी बारिश होती रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।