Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsSchool Faces Severe Space and Teacher Shortage in Bhagwatpur Bihar

स्कूल में बच्चों के पढ़ाई के लिए भवन व चहारदीवारी की दरकार

भेलाही पंचायत के मल्लाह टोला भागवतपुर के एनपीएस में बच्चों को पढ़ाई में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। यहां 372 बच्चों के लिए कम कमरे हैं और शिक्षकों की भी कमी है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सुधार...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSat, 10 May 2025 04:35 AM
share Share
Follow Us on
स्कूल में बच्चों के पढ़ाई के लिए भवन व चहारदीवारी की दरकार

महिषी एक संवाददाता । स्कूल भवन में कमरा कम रहने के कारण भेलाही पंचायत के मल्लाह टोला भागवतपुर के एनपीएस में बच्चों को पठन पाठन की भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्कूल में पढ़ने के लिए कमरा तो है, लेकिन छात्रों के अनुपात में कमरों की संख्या कम है। सूत्रों के अनुसार इस स्कूल में करीब 372 बच्चे नामांकित है, जिसमें करीब 270 बच्चे नियमित स्कूल आते हैं। बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल में हेडमास्टर सहित 8 शिक्षक पदस्थापित हैं। स्कूल को आवश्यकता के अनुरूप जमीन भी उपलब्ध है। जमीन रहने के बाबजूद भी यहां सरकार का गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था कमी देखने को मिलती है।

स्कूल के तीन कमरों में वर्ग एक से वर्ग पांच तक के बच्चों को बैठाकर किसी तरह पढ़ाया जाता है। कमरों की कमी के कारण एक ही कमरे में दो वर्ग के बच्चों को बैठाकर पढ़ाई जाती है। स्कूल में बच्चों के अनुपात में शिक्षकों की भी कमी है, जिसकारण भी पढ़ाई में परेशानी होती है। स्कूल के बच्चों सहित स्कूली सामानों की सुरक्षा के लिए एक अदद चहारदीवारी भी उपलब्ध नहीं है। इस सम्बंध में पूछने पर स्कूल के प्रधानाध्यापक शमीम अहमद ने बताया कि कमरों, शिक्षकों सहित चहारदीवारी की कमी की सूचना विभाग को दी गयी है। इधर ग्रामीण अभिभावकों ने बताया कि शिक्षकों व कमरों की कमी से बच्चों के पठन पाठन पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन सहित विभागीय अधिकारियों से शिक्षकों सहित कमरों की कमी दूर करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें