प्रशिक्षण लेकर रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं जीविका दीदी
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) द्वारा आयोजित 10 दिवसीय मुर्गी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। पटरघट की 35 जीविका दीदियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को मुर्गी पालन, उद्यमिता, अनुसंधान...
कहरा,संवाद सूत्र। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित 10 दिवसीय मुर्गी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम समापन आरसेटी संकाय राहुल कुमार एवं राजीव कुमार के द्वारा सफलतापूर्वक कराया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम पटरघट के 35 जीविका दीदी शामिल हुए। इस कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को मुर्गी पालन के तहत विभिन्न स्वरोजगार के अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।प्रशिक्षण में उद्यमी बनने के इच्छुक लोगों को अनुसंधान,निर्माण,और प्रबंधन के क्षेत्र में आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान किए गए,ताकि वे अपना व्यवसाय शुरू कर सकें और उसे सफलतापूर्वक विकसित कर सकें।आरसेटी डायरेक्टर उमेश पासवान द्वारा बताया गया प्रशिक्षण नि:शुल्क दिया जाता है,जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा कर रोजगार के क्षेत्र में ऊपर उठ रहे हैं।मौके पर संस्थान के संकाय राहुल कुमार, राजीव कुमार कार्यालय सहायक खुर्शीद आलम, आशीष कुमार पाण्डेय एवं रामचंद्र कुमार और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।