वेब सीरीज में तहलका मचा रही संचिता
सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। भारत के नंबर वन ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉट स्टार
सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। भारत के नंबर वन ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉट स्टार पर चल रही सुपरहिट वेब सीरिज ठुकरा के मेरा प्यार.. से सहरसा की संचितता बसु लोगों को दिल में जगह बना ली है। अपनी पहली वेब सीरीज से तहलका मचाने वाली सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल के सलखुआ प्रखंड के महादेवमठ निवासी अभिनेत्री संचिता बासु जनहित एक्सप्रेस से सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पहुंची। जहां उसके ग्रामीण एवं प्रशंसकों ने उनका जमकर स्वागत किया। उनके साथ सेल्फी लेने के लिए प्रशंसको के बीच होड़ मची रही। युवा संचिता के संग सेल्फी लेने की आतुर दिखे। सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन परिसर मे पत्रकारो से वार्ता के क्रम में संचिता बासु ने बतायीं कि मेरी डिजनी प्लस हॉट स्टार पर वेब सीरीज ठुकरा के मेरा प्यार.. को आम आवाम से जो प्यार मिल रहा है, उसके लिए मैं सदा आभारी रहुंगी। उन्होंने बताई कि प्रशंसकों के द्वारा हमेशा से मांग रहती थी कि मै हिंदी प्रोजेक्ट्स करुं। शो में संचिता बासु ने शानविका चौहान का किरदार लोगो को बहुत पसंद आ रहा है। फ़िल्म के हीरो धवल ठाकुर के कुलदीप का किरदार भी लोगो को पसंद आ रहा है। धवल ठाकुर फ़िल्म अभिनेत्री मृणाल ठाकुर के भाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।