Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsSaharsa Tops Bihar s MGNREGA Implementation Rankings

मनरेगा क्रियान्वयन में सहरसा जिला सूबे में टॉप पर

सहरसा जिला ने मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है, जिसमें उसे 76.87 अंक मिले हैं। शिवहर सबसे निचले स्थान पर है, जबकि सिवान और नवादा क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSun, 19 Jan 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on

सहरसा। मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में सहरसा जिला सूबे में टॉप पर आया है। सहरसा को सबसे अधिक 76.87 अंक मिले हैं। रैकिंग में सबसे फिसड्डी जिला शिवहर है, जिसे सबसे कम 50.95 अंक मिले हैं। सूबे के सभी 38 जिले में माह दिसंबर 2024 में मनरेगा योजना के क्रियान्वयन के आधार पर जिलावार रैकिंग जारी की गई है। रैकिंग में सिवान दूसरे, नवादा तीसरे, बांका पांचवें, गया छठे, शेखपुरा सातवें और गोपालगंज आठवें स्थान पर है। बेगूसराय नौवें, औरंगाबाद दसवें, बक्सर ग्यारहवें, लखीसराय 12वें, जमुई 13वें, कैमूर(भभुआ) 14वें, रोहतास 15वें, मुजफ्फरपुर 18वें, सीतामढ़ी 19वें और नालंदा 21वें स्थान पर है। जहानाबाद 23वें, वैशाली 24वें, अरवल 25वें, समस्तीपुर 26वें, मुंगेर 27वें, पश्चिम चंपारण 28वें, दरभंगा 29वें, भोजपुर 30वें, पटना 31वें, पूर्वी चंपारण 32वें, भागलपुर 34वें, सारण 35वें, मधुबनी 36वें और खगड़िया 37वें स्थान पर है। सहरसा जिला को यह उपलब्धि डीएम वैभव चौधरी के नेतृत्व में मिला है। डीएम के दिशा निर्देशन में मनरेगा का क्रियान्वयन डीडीसी संजय कुमार निराला और डीपीओ मनरेगा नीरज कुमार ठाकुर द्वारा किया गया।

मनरेगा आयुक्त ने सभी डीएम व डीडीसी को रिपोर्ट साथ भेजा पत्र: मनरेगा आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने सहरसा सहित सूबे के सभी 38 जिले के डीएम और डीडीसी को मनरेगा क्रियान्वयन से संबंधित जिलावार रैंकिंग रिपोर्ट भेजी है। पत्र में कहा है कि खेल मैदान, मानव दिवस सृजन,आधार आधारित भुगतान,आधार सत्यापन, वृक्षारोपण, योजना की पूर्णता, समय से मजदूरी भुगतान सहित 14 बिंदुओं के आधार पर दिसंबर 2024 की जिलावार रैकिंग रिपोर्ट तैयार की गई है।

सीमांचल में किशनगंज का प्रदर्शन रहा अच्छा: सीमांचल में किशनगंज जिला 75.07 अंक के साथ सूबे में चौथे स्थान पर रहा। सीमांचल के बांकी जिले कटिहार 16वें, अररिया 22वें और पूर्णिया 22वें नंबर पर रहा।

सुपौल 17 तो मधेपुरा रहा 33वें नंबर पर: मनरेगा के क्रियान्वयन में राज्य स्तर पर जहां कोसी प्रमंडलीय मुख्यालय सहरसा का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा। वहीं कोसी प्रमंडल का सुपौल जिला 66.55 अंक के साथ 17वें और मधेपुरा 59.76 अंक के साथ 33वें स्थान पर रहा।

कोट: मनरेगा के क्रियान्वयन रैकिंग में पूरे बिहार में सहरसा जिला को पहला स्थान मिलना बड़ी उपलब्धि है। आगे भी इस प्रदर्शन को जारी रखना है। इसके लिए मनरेगा योजना के क्रियान्वयन से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी बधाई के पात्र हैं।-वैभव चौधरी, डीएम सहरसा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें