बीतने जा रहा नवंबर सहरसा स्टेशन पर एटीएम सेवा शुरू नहीं
सहरसा स्टेशन पर नवंबर के अंत तक एटीएम की सुविधा बहाल नहीं हो पाई है। यात्रियों को पैसे निकासी के लिए स्टेशन से बाहर भटकना पड़ता है। एटीएम रूम तो बना है लेकिन बिजली कनेक्शन नहीं होने से यह चालू नहीं हो...
सहरसा, निज प्रतिनिधि। नवंबर बीतने जा रहा है पर सहरसा स्टेशन पर एटीएम की सुविधा अब तक बहाल नहीं हुई है। जबकि छठ पूजा से पहले एटीएम की सुविधा मिलने की संभावना जताई जा रही थी। अगर एटीएम सेवा शुरू हो जाता तो यात्रियों को पैसे निकासी के लिए भटकना नहीं पड़ता। यह सेवा लेने के लिए स्टेशन से बाहर चांदनी चौक, महावीर चौक या पूरब बाजार का रुख नहीं करना पड़ता। अभी हाल यह है कि स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में बंद एटीएम के सामने हिताची का एटीएम मशीन लगाने के लिए रूम बनकर पिछले माह से ही तैयार है। यात्री एटीएम रूम देखकर खुश होते वहां पहुंचते पर मायूस होकर वापस लौट जाते हैं। शुक्रवार को एटीएम रूम के पास मंडरा रहे यात्री मुकेश कुमार ने कहा कि सिर्फ रूम बनाकर क्या होगा। इसमें एटीएम लगाते हुए उसे चालू किया जाता तब ना पैसे निकासी के लिए स्टेशन से बाहर नहीं जाना पड़ता।
अभी तक बिजली कनेक्शन भी नहीं किया गया: एटीएम रूम में रोशनी, एसी, पंखा और मशीन संचालन के लिए बिजली होना जरूरी है। लेकिन अभी तक बिजली कनेक्शन नहीं किया गया है।
मामूली शुल्क पर मिलती एटीएम की सुविधा: एटीएम सेवा शुरू होती मामूली शुल्क कटौती पर एटीएम सेवा का लाभ यात्री उठा सकते। उन्हें एटीएम ढूंढने के लिए बाजार बहुल इलाके में इधर उधर नहीं भटकना पड़ता।
एसबीआई का एटीएम चालू था तो मिलती थी राहत: सहरसा स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में एसबीआई का एटीएम लगा था। एटीएम के लिए बजाप्ता रूम भी बना था। कई सालों तक एटीएम की सुविधा यहां बहाल थी। पैसे निकासी के लिए यात्रियों की भीड़ तक लगती थी। लेकिन कुछ साल पहले एटीएम सेवा को बंद कर दिया गया। उसके बाद से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।