Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsSaharsa Receives 850 000 Metric Tons of Urea Strict Monitoring and Compliance Measures Imposed

रेलवे रैक प्वाईंट पर उर्वरक का किया गया सत्यापन

सहरसा में राष्ट्रीय केमिकल्स एण्ड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड कम्पनी से 850,000 मैट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुआ। कृषि अधिकारियों ने उर्वरक सत्यापन और नमूना संग्रह के लिए निर्देशित किया है। सभी कृषि समन्वयकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSat, 18 Jan 2025 02:39 AM
share Share
Follow Us on

सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सहरसा रैक प्वाईंट पर दिनांक शुक्रवार को राष्ट्रीय केमिकल्स एण्ड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड कम्पनी का 850.000 मै० टन० यूरिया प्राप्त हुआ। यूरिया प्राप्त होने की सूचना पर उर्वरक सत्यापन एवं नमूना संग्रह हेतु सहायक निदेशक रसायन को निर्देशित किया गया। प्राप्त रैक में थौक उर्वरक बिक्रेता मेसर्स अग्रवाल ब्रदर्स को 161.000 मैट्रिक टन, श्री बजरंग खाद भंडार को 374.000 मैट्रिक टन एवं मेसर्स उग्रमाया इन्टरप्राईजेज को 315.000 मैट्रिक टन कुल 850.000 मैट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुआ। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि प्राप्त उर्वरक को प्रखंडवार उपावंटित कर दिया गया है तथा सख्त निर्देश दिया गया है कि आवंटित मात्रा के अनुसार हीं प्रखंडों में उर्वरक की आपूर्ति करें। आदेश का अनुपालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सदर एवं सिमरी बख्तियारपुर को गहन पर्यवेक्षण हेतु निर्देशित किया गया है। कृषि समन्वयकों को उर्वरक आपूर्ति एवं खुदरा उर्वरक प्रतिष्ठान पर प्राप्त होने पर इसका भौतिक सत्यापन हेतु निदेशित किया गया है। अधिक मूल्य पर उर्वरक बिक्री किए जाने की शिकायत किसानों से प्राप्त होती है वैसे उर्वरक बिक्रेताओं के जॉचोपरान्त उर्वरक अनुज्ञप्ति को निलंबित / रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। पंचायत में पदस्थापित सभी कृषि समन्व्यक विभाग द्वारा उर्वरक निरीक्षक घोषित हैं। साथ हीं मूल्य नियंत्रण एवं कालाबाजारी को रोकने हेतु प्रखंड में पदस्थापित प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं अनुमंडल स्तर में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी उर्वरक निरीक्षक घोषित हैं। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा सभी कृषि समन्वयक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक (रसायन), सहायक निदेशक (पौधा संरक्षण) जो उर्वरक निरीक्षक हैं, को मूल्य नियंत्रण, कालाबाजारी को रोकने एवं सरकार द्वारा लागू जीरो टॉलरेन्स नीति का अनुपालन कराने हेतु शख्त निदेश दिये गये हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें