स्वच्छता सर्वेक्षण में सहरसा को 373वां स्थान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्वच्छता सर्वेक्षण के पांचवें संस्करण स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के परिणामों की घोषणा की। स्वच्छता सर्वेक्षण में सहरसा शहर को 373 रैकिंग...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्वच्छता सर्वेक्षण के पांचवें संस्करण स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के परिणामों की घोषणा की। स्वच्छता सर्वेक्षण में सहरसा शहर को 373 रैकिंग मिला। छह हजार अंको वाली स्वच्छता सर्वेक्षण में जिले को 1102.28 अंक प्राप्त हुए हैं।
सर्वेक्षण में 269 नागरिकों की प्रतिक्रिया शामिल की गई। दूनिया के सबसे बड़े स्वच्छता सर्वेक्षण में 4242 शहरों को शामिल किया गया था। 2011 की जनसंख्या के अनुसार सहरसा शहर की जनसंख्या 1 लाख 56 हजार 540 है। सर्वेक्षण में जनसंख्या के अनुसार बिहार के 26 जिलों को शामिल किया गया था। जिसमें सहरसा का स्थान 21 वां है। सहरसा के नीचे वाले शहरों में बिहार शरीफ, परसा बाजार, भागलपुर, बक्सर व गया शहर शामिल है। एक लाख से दस लाख की जनसंख्या वाले शहरों में बिहार के टॉप तीन शहरों में डालमिया नगर, बेगूसराय और मुंगेर शामिल हैं।
पहले से बेहतर हुई रैकिंग :स्वच्छता सर्वेक्षण में सहरसा का पिछले वर्षों के दौरान हुए तीन स्वच्छता सर्वेक्षण में इस वर्ष का बेहतर रैकिंग है। वर्ष 2017 में हुई स्वच्छता सर्वेक्षण में सहरसा का रैकिंग 396 था। वर्ष 2018 में जब शहरों की संख्या बढ़ाई गयी तो रैकिंग गिरकर 462 पहुंच गई। पिछले वर्ष रैकिंग में सुधार के बाद 425 हो गई। इस वर्ष एक लाख से दस लाख जनसंख्या वाले 383 शहरों में सहरसा को 373 वां रैकिंग मिला है।
छह हजार अंकों का था सर्वेक्षण : स्वच्छता सर्वेक्षण छह हजार अंकों का था। 28 दिनों तक चले मूल्यांकन प्रकिया में जनता का फीडबैक, अपशिष्ट प्रबंधन, खुले में शौच से मुक्ति, स्वच्छता एप्लिकेशन धरातल पर मूल्यांकन करने के बाद रैकिंग तैयार की गई। जनता के फीडबैक के लिए निर्धारित 15 सौ अंक में सहरसा को छह सौ अंक मिला । ऑन स्पॉट मूल्यांकन के लिए निर्धारित 15 सौ अंकों में तीन सौ अंक प्राप्त हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।