Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाSaharsa Polytechnic Hosts 4-Day Sports Festival Umang with Various Competitions

पोलिटेकनिक संस्थान में चार दिवसीय उमंग कार्यक्रम शुरू

सहरसा के राजकीय पोलिटेक्निक संस्थान में 15 नवंबर तक चार दिवसीय खेल महोत्सव 'उमंग' का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, शतरंज जैसे खेल शामिल हैं। इसके अलावा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाWed, 13 Nov 2024 12:02 AM
share Share

सहरसा। राजकीय पोलिटेकनिक संस्थान, सहरसा में चार दिवसीय खेल महोत्सव ह्यउमंग का आयोजन 15 नवंबर तक किया जाएगा। जिसका शुभारंभ मंगलवार को किया गया। उमंग के अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया है, जिसमें क्रिकेट, वॉलीवॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, शतरंज, ऊँची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, भाला फेंक, दौड़ इत्यादि खेलों को शामिल किया गया है। इसके अलावे कहानी लेखन, निबंध लेखन, समूह चर्चा, वाद-विवाद, क्विज, पेंटींग, गायन, नृत्य आदि प्रतियोगिता को भी शामिल किया गया है। ज्ञातव्य हो कि मंगलवार को संस्थान परिसर में वॉलीवॉल, कबड्डी, शतरंज, लंबी कूद, ऊँची कूद, गोला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न टीमों के बीच कराई जाएगी। साथ ही निबंध लेखन और कहानी लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें