महिषी बलुआहा पुल पर हत्याकांड में दो अभियुक्त गिरफ्तार
सहरसा पुलिस ने महिषी थाना क्षेत्र में एक हत्याकांड का खुलासा किया है। मृतक विनोद यादव की हत्या एक शादीशुदा महिला के साथ संबंध के कारण हुई। दो अभियुक्तों को 36 घंटे में गिरफ्तार किया गया है। घटना में...

सहरसा, नगर संवाददाता । सहरसा पुलिस ने महिषी थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड का खुलासा कर दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया है। मृतक युवक की हत्या एक शादीशुदा महिला साथ सबंध को लेकर हुई थी। मामले में गिरफ्तार अपराधकर्मी ने पूछताछ करने पर पुलिस के सामने खुलासा किया बिनोद यादव उसके छोटे भाई की पत्नी से बातचीत करता था।दोनों की बातचीत होने को लेकर मेरे भाई एवं परिवार के सदस्यों ने दोनों को काफी समझाया।लेकिन इसके बाद भी दोनों ने आपस में बात करना बंद नहीं किया। दोनों बातचीत करते रहे। एक दूसरे से मिलते-जुलते रहे। जिसके बाद यह फैसला लिया गया की विनोद की हत्या से हीं परिवार की इज्जत बच सकती थी।योजनाबद्ध तरीके से बुलाकर विनोद को बलुआहा पुल पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दिया। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि एचपी के निर्देश पर सक्रिय पुलिसिंग के तहत महिषी थाना द्वारा 36 घंटो के अंदर हत्या कांड का सफल उद्भेदन करते हुए दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया।जबकि अन्य अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। एसडीपीओ ने बताया कि महिषी थाना क्षेत्र अंतर्गत बलुआहा पुल के समीप एक बाइक सवार दो अपराधियों द्वारा हत्या कर दी गई थी। घटना की गभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मृतक के पिता द्वारा दिये गये आवेदन पर रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। कांड के त्वरित उभेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसपी के निर्देशानुसार सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया।गठित टीम द्वारा घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन हेतु जिला आसूचना ईकाई तथा एफएसएल की टीम को बुलाया गया।गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर, तकनीकी एवं मानवीय आसूचना संकलन कर इस घटना में संलिप्त आपराधकर्मियों की पहचान कर महिषी थाना क्षेत्र के कोठिया निवासी हरदेव यादव एवं कनरिया थाना क्षेत्र के तिलाठी निवासी सनोज यादव को 36 घंटो के अंदर गिरफ्तार किया गया।
फरार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी :
घटना में शामिल अन्य फरार अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी व हत्या मे इस्तेमाल हथियार की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।गिरफ्तार अपराधकर्मी हरदेव यादव का अपराधिक इतिहास भी है। महिषी थाना में उसके खिलाफ दो मामले दर्ज हैं। टीम में सदर एसडीपीओ आलोक कुमार आलोक कुमार, जिला आसूचना ईकाई के पदाधिकारी एवं कर्मी, सदर अंचल निरीक्षक निवास कुमार, महिषी थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार, जलई ओपी प्रभारी ममता कुमारी, पुअनि सुनिल कुमार, सुष्मिता कुमारी, अमित कुमार सहित अन्य मौजूद थे।जानकारी हो की मृतक विनोद यादव का ननिहाल कोठियां में था। जहां उसका एक शादीशुदा महिला से सबंध था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।