महिलाओं के लिए बनाए जाएंगे दस पिंक शौचालय
सहरसा नगर निगम की बैठक में महापौर बैन प्रिया की अध्यक्षता में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। महिलाओं के लिए पिंक शौचालय, वार्ड कार्यालय भवन, अतिक्रमण के खिलाफ टीम, और सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए...
सहरसा, नगर संवाददाता। नगर निगम सामान्य बोर्ड की बैठक नगर निगम सभागार में महापौर बैन प्रिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में महिलाओं के लिए पिंक शौचालय, प्रत्येक वार्ड में वार्ड कार्यालय भवन, अतिक्रमण के खिलाफ टीम, वेडिंग जोन सहित अन्य कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में सहरसा विधायक डॉ आलोक रंजन, नगर आयुक्त अनुभूति श्रीवास्तव, उप मेयर उमर हयात सहित पार्षद मौजूद थे।महापौर ने कहा कि इस साल की पहली बैठक 2025 की नगर निगम सहरसा के विकास की दशा एवं दिशा तय करेगी। नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए है। जिसमें मुख्य रूप से करीब 150 योजनाओं का क्रियान्वयन ,रौशनी व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए निगम क्षेत्र में 155 हाइमास्ट लाइट ,सफाई एजेंसी चयन ,डस्टबिन ,एलईडी डिस्पले ,साइनेज बोर्ड ,शहर की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए मुख्य चौक चौराहो पर सीसीटीवी लगाया वाने गया है।नवगठित वार्डों में लगभग 9 हजार स्ट्रीट लाइट ,निगम के पांच जगहों पर प्रवेश द्वार , तीस जगहों पर बस शेल्टर , तीन सौ हैंड ठेला ,पांच जगहों पर हाइमास्ट तिरंगा ,अधिष्ठापित पोलों पर तिरंगा लाइट ,निगम पार्षदों के लिए लैपटॉप देने का कार्य सहित अन्य कई कार्य इस माह के अंत तक पूरे कर लिए जाएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत लाभुकों को किस्त दिए हैं। जिससे पूर्ण आवास कि संख्या 5 सौ से से बढ़कर 2450 हुई है। जनवरी के अंत तक 32 सौ का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी दो के तहत 1805 लाभार्थी नेतृत्व निर्माण लाभुकों 510 किफायती आवास निर्माण कि सूची विभाग को भेजी गई है।जिसमें नगर निगम के सफाई कर्मियों को प्राथमिकता दी गई है। 5 हजार सभी पुराने एवं नए वार्डों के लाभार्थी कि सूची भेजी जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी दो के लाभार्थी को कुल दो लाख पचास हजार रुपये कि राशि के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
बनेगा वार्ड कार्यालय :मेयर ने कहा कि सबों के सहयोग से इस वर्ष शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए अन्य बहुत सारे महत्वपूर्ण कार्य किया जाना है।हर वार्ड में वार्ड कार्यालय भवन बनाया जाएगा।जिसमें पार्षद ,कर्मियों ,सभा कक्ष सहित तीन कक्ष होंगे। इसके लिए वार्डों में पूर्व से बने सामुदायिक भवन , विवाह भवन या अन्य जो सरकारी भवन पूर्व से बने हैं जिसका उपयोग नहीं हो रहा है। उसका जीर्णोद्धार कर उपयोग किया जाएगा। पूर्व से बना भवन उपलब्ध नहीं होने पर सरकारी जगह चिन्हित कर नया वार्ड कार्यालय भवन बनाया जाएगा। जगह उपलब्ध नहीं होने पर किराया पर भवन लेने की योजना है।
लगाया जाएगा स्ट्रीट लाइट :पुराने वार्ड जिसमें पूर्व में ईईएसएल द्वारा स्ट्रीट लाइट लगाया गया था उन वार्डों में विभागीय पत्र के आलोक में स्ट्रीट लाइट लगाया जाएगा। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट से संबंधित कार्य क्रियान्वित किया जाएगा। निगम पार्षदों एवं प्रशासनिक कार्यालयों से प्राप्त पत्र के आलोक आवश्यकतानुसार और हाइमास्ट लाइट क्रय कर अधिष्ठापित किए जाएंगे।शहर सुंदर दिखे इसके लिए 15 डेकोरेटिव लाइट लगाया जाएगा। स्ट्रीट लाइट सहित अन्य आवश्यक सेवाओं की निर्बाध आपूर्ति के लिए एजेंसी का चयन किया जाएगा।
बनेगा शौचालय: दस चिन्हित जगहों पर डीलक्स शौचालय एवं महिलाओं के लिए पिंक शौचालय तथा मुख्य चौक चौराहों पर पेय जल के लिए वाटर एटीएम लगाया जाएगा। प्रशासनिक एरिया विकास कार्य एवं सौंदर्यकरण का कार्य किया जाएगा। जल जीवन हरियाली तहत पोखर एवं तालाबों का सौंदर्यकरण किया जाएगा। जलजमाव से निपटने के लिए 10 डिवाटरिंग पंप खरीदी जाएगी।
अतिक्रमण के खिलाफ होगी सख्ती: मेयर ने कहा नगर निगम क्षेत्र में बढ़ते अतिक्रमण के कारण सड़कें सिकुड़ती जा रही है। जिससे जाम की विकराल समस्या उत्पन्न हो रही है। सरकारी जगहों का मनवाने ढंग से अतिक्रमण कर उपयोग किया जा रहा है। जिसे मुक्त करवाने के लिए अतिक्रमण प्रबंधन टीम गठित करते हुए अभियान चलाया जाएगा ।फुटपाथ दुकानदारों को बसाने के लिए वेंडिंग जोन बनाया जाएगा। इसके लिए जल्द ही आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।बैठक में विधायक ने सफाई व्यवस्था पर संतुष्टि जताते हुए जल निकासी के कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। निगम पार्षद आशीष रंजन ने राजस्व वसूली पर पहल का अनुरोध किया। निगम पार्षद मिथिलेश कुमार सहित उप महापौर ने जगदंबा पेट्रोल पंप पास लग रहे हाइमास्ट लाइट पर आपत्ति व्यक्त किया। निगम पार्षद द्वारा उठाए गए मुद्दों पर महापौर एवं नगर आयुक्त ने आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही।
फोटो:17खअठरअऌ09 बैठक में मौजूद मेयर, विधायक, नगरआयुक्त, उपमेयर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।