Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsSaharsa Meeting Water Pump Operators Union Criticizes Government s Contracting Practices

ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा दे रही सरकार

सहरसा में नल जल पम्प ऑपरेटर संघ की बैठक हुई, जिसमें भाकपा माले के नेता शशि यादव ने कहा कि सरकार निजी एजेंसियों के माध्यम से ठीकेदारी प्रथा को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कर्मचारियों के वेतन में हो रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाFri, 21 Feb 2025 02:12 AM
share Share
Follow Us on
ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा दे रही सरकार

सहरसा, नगर संवाददाता। नल जल पम्प ऑपरेटर संघ जिला इकाई की बैठक आयोजित हुई। संघ जिलाध्यक्ष ललन यादव की अध्यक्षता व माले नेता सह संघ के जिला प्रवक्ता विक्की राम के संचालन में आयोजित बैठक में भाकपा माले एमएलसी सह ऐक्टू के महासचिव शशि यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार हर सरकारी विभाग में निजी एजेंसी को बहाल कर ठीकेदारी प्रथा को बढ़ावा दे रही है। निजी एजेंसी के माध्यम से कर्मचारियों के वेतन व मानदेय को लूटकर सरकार, आलाधिकारी और निजी एजेंसी मालामाल हो रहे है। कर्मियों को समय पर वेतन व मानदेय तक नहीं दिया जाता है। श्रम विभाग द्वारा न्यूनतम मजदूरी एक्ट के तहत निर्धारित मजदूरी को सरकार खुद पालन नहीं कर रही है।उन्होंने 2 मार्च को पटना के गांधी मैदान में बदलो बिहार में भाग लेने का आह्वान किया। ऑपरेटर संघ के प्रदेश अध्यक्ष जयशंकर सुमन ने धन्यवाद ज्ञापित किया. बैठक में भाकपा माले के कोसी प्रभारी बैद्यनाथ यादव, जिला सचिव ललन यादव, कर्मचारी महासंघ(गोपगुट) के राज्य सलाहकार माधव प्रसाद सिंह, ललन झा, कुंदन यादव, सागर कुमार शर्मा, वकील कुमार यादव, बालकृष्ण सिंह, मो मुन्ना, अजय देव, हरदेव यादव, संतोष कुमार, प्रीतम कुमार, सुरेंद्र कुमार गुप्ता, नंदलाल पासवान, संजीव कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें