साहित्यकार की दो पुस्तकों का हुआ लोकार्पण
सहरसा में अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा एक तीन सत्रीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। उद्घाटन विधायक डॉ आलोक रंजन और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया। साहित्य परिषद की अध्यक्षता में 'चितवन' और...

सहरसा। अखिल भारतीय साहित्य परिषद, सहरसा द्वारा डॉ जनार्दन यादव की अध्यक्षता एवं आनंद झा के संचालन में तीन सत्रीय कार्यक्रम हुआ । प्रथम सत्र में विधायक डॉ आलोक रंजन, डॉ जनार्दन यादव, प्रो राणा जयराम सिंह, प्रो के एस ओझा, डॉ नरेश झा, गुड्डू कुमार अनिकेत, सतीश चंद्र वर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। साहित्य परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार झा अवध की पुस्तक चितवन हिंदी काव्य संग्रह) और चितचोर मैथिली कवित संग्रह का लोकार्पण किया गया । डॉ राणा जयराम सिंह ने कहा कि चितवन दृष्टि है तो चितचोर दृष्टि में चित्त को चुराने वाला चितचोर है । दोनों पुस्तक की रचना मानव जीवन के विभिन्न दशा दिशा है जो जनचेतन को जागृत करती है ।द्वितीय सत्र में आत्मबोध से विश्व बोध विषय पर परिचर्चा हुई। जिसमें प्रांतीय महामंत्री डॉ जनार्दन यादव ने अपनी बात कही ।तृतीय सत्र में कवि सम्मेलन एवं होली मिलन कार्यक्रम हुआ। कवि सम्मेलन में ई रामेश्वर ठाकुर, डॉ मुरारी सिंह, मुर्तजा नारियावी,दिलीप कुमार दर्दी, डॉ ओम प्रकाश मुन्ना, सियाराम यादव मयंक, रघुवंश झा, आनंद झा, मुकेश भारद्वाज,मनोज कुमार, महेंद्र यादव, कुमार विक्रमादित्य, गुड्डू अनिकेत, इत्यादि कवि ने भाग लिया । वहीं चंद्रशेखर झा, संजीव कुमार, शैलेश कुमार,कुमार अमरज्योति, अमित , संतोष दीक्षित, जटैश झा ,लाल झा, विनोद झा,राजेश झा सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।