4 और 5 अप्रैल को खाटु श्याम महोत्सव
आगामी 4-5 अप्रैल को शहर में अजब रंगीला गजब रंगीला श्री खाटू श्याम महोत्सव का आयोजन होगा। दो दिवसीय महोत्सव के पहले दिन चार अप्रैल को श्री श्याम ध्वजा शोभायात्रा निकाली जाएगी। सुबह 11 बजे पूजा-अर्चना...
आगामी 4-5 अप्रैल को शहर में अजब रंगीला गजब रंगीला श्री खाटू श्याम महोत्सव का आयोजन होगा। दो दिवसीय महोत्सव के पहले दिन चार अप्रैल को श्री श्याम ध्वजा शोभायात्रा निकाली जाएगी। सुबह 11 बजे पूजा-अर्चना के बाद दोपहर एक बजे से भजनों की अमृत गंगा बहेगी। वहीं दूसरे दिन पांच अप्रैल को सुबह दस बजे से सवामणी और छप्पन भोग लगाया जाएगा। दोपहर में भंडारा आयोजन के बाद दुबारा भजनों की श्रृखंला शुरू होगी। आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश यादुका, सचिव विनोद बागेडिया, उपाध्यक्ष गोपाल दहलान, सोनु भीमसेरिया ने बताया कि जयपुर के प्रमोद त्रिपाठी,सुरभि चतुर्वेदी, खाटु से पप्पू शर्मा,धनबाद के परितोष, सहरसा के रवि शर्मा, व कोलकाता के शशि म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा ।संचालन सीकर राजस्थान के अमित खंडेलवाल करेंगे। जबकि दिल्ली की बंटी तिलकधारी द्वारा आकर्षक झांकियों की प्रस्तुति दी जाएगी।
शोभायात्रा महावीर चौक स्थित धर्मशाला से निकाली जाएगी। जबकि सभी कार्यक्रमों का आयोजन स्थल बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।