Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाsaharsa gramin dak sewak hunger strike

सहरसा में दस सूत्री मांगों को लेकर ग्रामीण डाक सेवक का भूख हड़ताल

सहरसा में दस सूत्री मांगों को लेकर ग्रामीण डाक सेवकों ने भुख हड़ताल पर बैठकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। प्रमंडलीय मुख्यालय प्रधान डाकघर के गेट पर आयोजित धरना का नेतृत्व सर्किल के वरीय उपाध्यक्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाThu, 19 Dec 2019 05:31 PM
share Share

सहरसा में दस सूत्री मांगों को लेकर ग्रामीण डाक सेवकों ने भुख हड़ताल पर बैठकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। प्रमंडलीय मुख्यालय प्रधान डाकघर के गेट पर आयोजित धरना का नेतृत्व सर्किल के वरीय उपाध्यक्ष चंचल कुमार व प्रमंडलीय अध्यक्ष मनोज कुमार यादव सचिव नवीन कुमार यादव ने सयुंक्त रुप से किया। केंद्रीय संघ के आह्वान पर आयोजित धरना-प्रदर्शन के माध्यम से ग्रामीण डाक सेवकों ने जमकर नारेबाजी करते हुए आगामी 8 फरवरी 2020 को जेसीए द्वारा आयोजित एक दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया। ग्रामीण डाक सेवकों की मांगों में जीडीएस कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, 12, 24 और 36 वर्ष के बाद समयबद्ध पदोन्नति देने, समूह बीमा राशि को पांच लाख तक बढ़ाने, 180 दिनों तक की छुट्टियों को जमा करने की स्वीकृति देने, सिंगल हेड बीपीएम को संयुक्त कार्य भत्ता देने, जीडीएस कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने, स्थानांतरण नियमों में बदलाव करने, इन्सेंटिव, आनेरियम योजना को समाप्त करने, सेवानिवृत्त के दिन ही सभी लाभ देने और डाकघर के विभिन्न व्यापार कार्य में असंगत लक्ष्य निर्धारित करने पर रोक आदि मांग शामिल हैं। इस मौके पर अमरेन्द्र कुमार अमर, सतार आलम, विजय कुमार, संतोष कुमार, धनंजय कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, दशरथ मंडल, अंजनी सिंह, प्रभाष यादव, ललितेष कुमार, धर्मेंद्र कुमार, ओमप्रकाश मंडल, रंजन कुमार सिंह, चंद्र भुषण कुमार, रविंद्र मंडल, हीरा प्रसाद सिंह, अरविंद सिंह, मिथिलेश कुमार, जयप्रकाश यादव, उमेश ठाकुर, उपेन्द्र ठाकुर, अनिमेष कुमार, निखिल कुमार, पंचानंद सिंह, सुशील सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें