सोनवर्षा प्रखंड में बनेगा निबंधन कार्यालय
सहरसा में जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में जिला निबंधन कार्यालय की बैठक हुई। बैठक में नया निबंधन कार्यालय सोनवर्षा प्रखंड में खोलने पर चर्चा की गई। अधिकारियों को बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य...

सहरसा, नगर संवाददाता। जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में जिला निबंधन कार्यालय, सहरसा के अंतर्गत जिला स्कोर,सहरसा के कार्यकारिणी समिति संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विगत बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।सोनवर्षा प्रखंड में नया निबंधन कार्यालय खोले जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई एवं अविलंब इसके कार्यान्वयन का निर्देश दिया गया है। जिला निबंधन कार्यालय, सहरसा में स्कोर के अंतर्गत आय व्यय की समीक्षा की गई। जिला अवर निबंधक, सहरसा एवं अवर निबंधक सिमरी बख्तियारपुर को निदेशित किया गया कि जिलास्कोर के अंतर्गत कार्यरत कर्मियों एवं अन्य कर्मियों का बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य किया जाय। जिला अवर निबंधक को निदेश दिया गया कि त्रिसदस्यीय क्रय समिति का गठन किया जाय। कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, सहरसा को सोनवर्षा में नया निबंधन कार्यलय खोलने के लिए भवन संबंधी आवश्यक तैयारी करने संबंधी निदेश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता, जिला अवर निबंधक, कोषागार पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, शाखा प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक एवं अवर निबंधक सिमरी बख्तियारपुर आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।