Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsSaharsa District Implements Strict School Transport Safety Guidelines

स्कूली वाहनों में मौजूद रहेगा प्राथमिक उपचार बाक्स

सहरसा में जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सड़क सुरक्षा समिति और बाल परिवहन समिति की बैठक हुई। बैठक में स्कूली बच्चों के सुरक्षित परिवहन की व्यवस्था, समिति के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाThu, 6 March 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
स्कूली वाहनों में मौजूद रहेगा प्राथमिक उपचार बाक्स

सहरसा, नगर संवाददाता। जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सड़क सुरक्षा समिति एवं बाल परिवहन समिति की बैठक में पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।समीक्षात्मक बैठक के दौरान पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुरूप स्कूली बच्चों के परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित संबंधित स्कूलों में बाल परिवहन समिति के गठन की दिशा में की गई कारवाई की समीक्षा की गई ।परिवहन समिति के अध्यक्ष संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक होंगे। विहित प्रावधानों के अनुसार अन्य सदस्य होंगे।समिति की बैठक प्रत्येक तीन माह में कम से कम एक बार होगी।आवागमन के लिए प्रयुक्त किए जाना वाला वाहन सुनहरे पीले रंग का होगा।अन्य रंगों के लिए सक्षम प्राधिकार से अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा।यदि वाहन लीज या किराया पर लिया गया हो तो वाहन के पीछे ऑन स्कूल ड्यूटी प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा।प्रयुक्त होने वाले वाहन की अधिकतम गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।सभी स्कूल वाहनों में प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स,अग्निशामक यंत्र,जीपीएस , पैनिक बटन एवं सीसीटीवी लगाना अनिवार्य होगा।सीसीटीवी फुटेज स्कूल प्रबंधन साठ दिनों तक संरक्षित करना होगा।शारीरिक रूप से असमर्थ दिव्यांग छात्रों के लिए ऐसी सुविधा सुनिश्चित करना होगा। ताकि उन्हें वाहन में चढ़ने, उतरने में परेशानी न हो।स्कूली बच्चों के परिवहन में संलग्न वाहन अन्य सभी प्रकार के वाहनों का पंजीकरण व्यवसायिक यात्री वाहन के रूप में होगा। सक्षम प्राधिकार से परमिट प्राप्त करना अनिवार्य होगा।बैठक में निदेशो के अनुपालन की गहन समीक्षा की गई।समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की स्कूली बच्चों के परिवहन के लिए ऑटो/ई रिक्शा पूर्णत: निषिद्ध है। जिसके सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया। सभी अभिभावक से निदेश के अनुपालन में सहयोग की अपील की गई है।अनुपालन में शिथिलता/लापरवाही की स्थिति में कठोरतम कारवाई सुनिश्चित की जाएगी।जिला सड़क सुरक्षा समिति समीक्षा क्रम में सभी संबंधित तकनीकी विभागों को सड़को के समुचित संधारण एवं गड्ढों को भरने का आदेश दिया गया है।जिला परिवहन पदाधिकारी को अपने निर्धारित लक्ष्य के अनुसार राजस्व संग्रहण एवं हैमलेट चेकिंग अभियान के तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। बैठक के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार सहित अन्य मौजूद ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें