Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsSaharsa District Cricket Team Formed for BCA Men s Senior One Day Trophy

मेंस सीनियर ट्राफी के लिए लीग मैच शुरू

सहरसा। बिहार क्रिकेट संघ द्वारा बेगूसराय में आयोजित बीसीए मेंस सीनीयर वन डे ट्रॉफी के लिए सहरसा जिला क्रिकेट संघ ने सफेद बाल एवं रंगीन ड्रेस में सुपर लीग मैच का आयोजन किया। टीम ग्रीन ने टॉस जीतकर 132...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाMon, 17 Feb 2025 01:03 AM
share Share
Follow Us on
मेंस सीनियर ट्राफी के लिए लीग मैच शुरू

सहरसा। बिहार क्रिकेट संघ द्वारा बेगूसराय में आयोजित किए जाने वाले बीसीए मेंस सीनीयर वन डे ट्राफी एवं बीसीए मेंस व -23 वन डे ट्रॉफी के लिए जिला क्रिकेट टीम के गठन हेतु सहरसा जिला क्रिकेट संघ द्वारा पटेल मैदान मे आज से सफेद बाल एवं रंगीन ड्रेस में सुपर लीग मैच का आयोजन किया गया। आज का मैच टीम ब्लू एवं टीम ग्रीन के बीच मैच खेला गया, जिसमें टीम ग्रीन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते132 रन बनाए। जिसके जवाब में टीम ब्लू ने 133 रन बनाकर मैच जीत लिया। आज के मैच के निर्णायक मनोहर कुमार एवं उमंग कुमार थे। आज के मैच में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अखिलेश कुमार झा,उपाध्यक्ष तपन कुमार डे,सचिव विश्वजीत बनर्जी, संयुक्त सचिव गुलनियाज रब्बानी, कोषाध्यक्ष असफहान खान, जिला क्रिकेट संघ पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मदेव कामत, पूर्व उपाध्यक्ष मसूद आलम, पूर्व सचिव बादल कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें