कोरेक्स के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
सहरसा में सदर थाना एवं जिला आसूचना ईकाई की संयुक्त टीम ने 70.5 लीटर प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। 30 दिसंबर को कार्रवाई के दौरान, शिवपुरी बायपास रोड पर 705 पीस...
सहरसा। सदर थाना एवं जिला आसूचना ईकाई की संयुक्त टीम द्वारा 70.5 लीटर प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरफ के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि 30 दिसंबर को सदर थानाध्यक्ष ने गुप्तसूचना पर ं जिला आसूचना इकाई की संयुक्त टीम साथ कार्रवाई करते हुए शिवपुरी बायपास रोड स्थित शिव मंदिर समीप दो लड़का पकड़ा।धराए व्यक्ति की निशानदेही पर खेत में रखे 4 बोरा में 705 पीस प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया। कार्रवाई के दौरान बिहरा थाना क्षेत्र के लौकही निवासी आशिष कुमार और श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया गया। टीम में सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, पुअनि अवधेश कुमार सिंह, जिला आसूचना ईकाई के पुलिस पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।