Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsReview Meeting on Welfare Schemes in Saharsa Progress and Guidelines Issued

समस्या निवारण निमित कार्यरत कॉल सेंटर्स का करें निर्बाध संचालन

सहरसा में जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना और कुशल युवा कार्यक्रम के तहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाWed, 15 Jan 2025 02:49 AM
share Share
Follow Us on

सहरसा, निज संवाददाता। स्थानीय विकास भवन में जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की समीक्षा की गई एवं उपयुक्त दिशा निर्देश दिए गए। उच्च शिक्षा प्राप्ति हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से क्रियान्वित बिहार स्टूडेंट क्रेडिट योजना अंतर्गत, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना अंतर्गत एवं कुशल युवा कार्यक्रम के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में क्रमश: 616, 698 एवं 1538 विद्यार्थी लाभान्वित हुए है, शेष लक्ष्य के प्राप्ति हेतु ठोस कारवाई का निर्देश दिया गया है। नल जल योजना समीक्षा क्रम में इसके निर्बाध संचालन एवं प्राप्त शिकायतों के त्वरित निवारण हेतु निर्देशित किया गया है। समीक्षा क्रम में सभी संबंधित विभागों को शिकायत/समस्या निवारण निमित कार्यरत कॉल सेंटर्स के निर्बाध संचालन का निर्देश दिया गया है। समेकित बाल विकास परियोजना अंतर्गत क्रियान्वित आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन विभागीय दिशा निर्देशों के अनुरूप सुनिश्चित करने एवं टीएचआर का वितरण ससमय करने का निर्देश दिया गया है। समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की कतिपय सेविका,सहायिका,महिला पर्यवेक्षिका द्वारा निर्धारित दायित्वों के सम्यक निर्वहन में लापरवाही बरती जा रही है,ऐसे कर्मियो के विरुद्ध कड़ी कारवाई करने का निर्देश दिया गया है। नल जल योजना अंतर्गत विगत में जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण क्रम में परिलक्षित त्रुटिपूर्ण योजनाओं में से 104 योजनाओं में त्रुटि निवारण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। पंप ऑपरेटर के मानदेय भुगतान समीक्षा क्रम में अद्यतन स्थिति के समीक्षा का निर्देश कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को दिया गया है। सड़कों का करें समुचित संधारण: कार्यपालक अभियंता,पथ प्रमंडल एवं कार्यपालक अभियंता,ग्रामीण कार्य विभाग,सहरसा/सिमरी बख्तियारपुर को सड़को के समुचित संधारण का निर्देश दिया गया है साथ ही क्रियान्वित योजनाओं को निर्धारित गुणवत्ता मानकों का पालन करते हुए अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।

81 पंचायत में खेल मैदान निर्माण प्रगति पर: पंचायत अंतर्गत खेल मैदान निर्माण की वर्तमान स्थिति समीक्षा क्रम में जिलांतर्गत 81 पंचायत में निर्माण कार्य प्रगति पर होने के संबंध में जानकारी दी गई। समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की ग्राम पंचायतवार/नगर पंचायतों में खेलकूद को बढ़ावा देने हेतु स्पोर्ट्स क्लब का गठन किया जाना है,अभी तक 50 ग्राम पंचायतों में स्पोर्ट्स क्लब का गठन हुआ है,शेष में गठन कार्य प्रगति पर है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजनांतर्गत समेकित रूप से लाभान्वित व्यक्तियों की संख्या 613 है, संचालित उत्पादन इकाइयों की संख्या 398 है। समीक्षा क्रम में सभी विभागों को क्रियान्वित योजनाओं को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।बैठक में उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें