Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाRetirement Transition at Patarghat BRC New BEO Takes Charge and Prioritizes Quality Education

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बैठक जल्द

पतरघट के बीआरसी कार्यालय में सेवानिवृत्त बीईओ नवल किशोर झा ने प्रभारी बीईओ जयकुमार यादव को कार्यभार सौंपा। यादव ने सभी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSat, 16 Nov 2024 12:49 AM
share Share

पतरघट। बीआरसी कार्यालय परिसर पतरघट में गुरुवार को सेवानिवृत्त बीईओ नवल किशोर झा ने प्रभारी बीईओ जयकुमार यादव को वित्तिय प्रभार सहित सभी अन्य संचिकाओं का प्रभार सौंप दिया। प्रभारी बीईओ जयकुमार यादव ने कहा की सभी स्कूलों में नामांकित बच्चों की शत् प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना एवं बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किए जाने के लिए जल्द ही सभी शिक्षकों के साथ आवश्यक बैठक कर इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। उन्होंने कहा की पीएम पोषण योजना के तहत स्कूल में बनाए जा रहें एमडीएम की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा। तथा सभी बच्चों को स्कूल ड्रेस कोड का पालन करवाना पहली प्राथमिकता होगी। वहीं सेवा निवृत्त बीडीओ नवल किशोर झा ने अपने कार्यकाल की उपलब्धि गिनाते विदा लिया। मौके पर बीआरपी बिनोद कुमार सिंह, विजय नारायण सिंह, राजेन्द्र यादव, एकाउंटेंट सुनील कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर अनुभव कुमार सिंह, आदेशपाल चंदन कुमार, शिक्षक मो. हसन इमाम, शिवेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थें ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें