Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsResidents of Simri Bakhtiyarpur Ward 28 Struggle with Basic Amenities

सलखुआ से सटे वार्ड 27 में सुविधा की घोर कमी

सिमरी बख्तियारपुर के वार्ड 28 के निवासी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं। सड़क, नाला, पेयजल, प्रकाश और आवास सुविधाओं की कमी है। वार्ड में लगभग 2000 मतदाता हैं, लेकिन जल निकासी और पेयजल की स्थिति गंभीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाMon, 16 Dec 2024 12:21 AM
share Share
Follow Us on

सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर 28 के वार्डवासी नगर की मूलभूत समस्याओं से परेशान हैं। सड़क, नाला, पेयजल, जलनिकासी, प्रकाश एवं आवास सुविधाएं का समुचित रुप से वार्डवासी को सुविधा नहीं मिल पाया है। इस वार्ड में लगभग 2 हजार मतदाता एवं 8 हजार की आबादी है। जिसका सीमान सलखुआ प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र तक है। इसका एरिया उत्तर में वार्ड नंबर 27 सीमान पोखर रोड, दक्षिण सैनी टोला नेपाल रोड, पश्चिम सैनी टोला मैन रोड तक फैला है। इस वार्ड में प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, डीसी इंटर कालेज एवं मध्य विद्यालय सैनी टोला है।

इस वार्ड की प्रमुख समस्या ज्ञानस्थली स्कूल से डीसी कॉलेज सड़क, कानू टोला चौंक से माखन टोला चौक तक सड़क साथ में नाला, पोखर पार से कानू टोला चौक तक नाला, नेपाल रोड से डीसी कालेज से फेनसाहा सीमान तक सड़क का निर्माण किया जाना वार्ड की प्राथमिकता है।

पेयजल:

बिहार राज्य जल पर्षद द्वारा आज से वर्षों पूर्व शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए नगर के हटिया गाछी में पानी टंकी एवं संयंत्र लगा था। वार्ड में पाइप लाइन, नल स्तंभ एवं टूटी लगाई गई थी। लेकिन इस पेयजल योजना का हालात बद से बद्तर है। पानी में आयरन की मात्रा अधिक रहने के कारण पीला एवं गंदा पानी निकलता है। इस जल का उपयोग मवेशी के उपयोग में भी नहीं आता। वर्तमान में सभी नल स्तंभ टूट गए हैं। एवं पाइपलाइन से जगह जगह पानी लिंकेज करता रहता है। इस वार्डवासी चापाकल का पानी पीने के लिए मजबूर हैं।

प्रकाश:

वार्ड में प्रकाश की व्यवस्था नहीं रहने के कारण यहां के निवासी अंधेरे में रहने के लिए मजबूर हैं। सड़क किनारे एवं चौक चौराहों पर लगभग 250 पोल है। जहां वर्षो पूर्व कुछ पोलों पर एलईडी वेपर लाइट लगाया गया था। जिसमें अधिकांश खराब हो चुकें हैं। नगर परिषद द्वारा पूर्व में साधारण एलईडी बल्ब 25 दिये गए थें। लेकिन सभी पोलो पर एलईडी वेपर लाइट लगाएं जाने की आवश्यकता है। प्रकाश की उत्तम व्यवस्था नहीं रहने के कारण खासकर ठंड के दिनों में रात में राहगीरों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

जलनिकासी:

इस वार्ड में जलनिकासी की व्यवस्था नहीं है। नाला की भी कमी है। वार्डवासी निजी जमीन या फिर सड़कों पर घरों का गंदा जल बहाते हैं। समृद्ध लोग सोख्ता बनाकर जल निकासी का सहारा लिए है। वहीं

बजरंगी बली चौंक पर बरसात के दिनों में 2 फीट जलजमाव रहता है। एवं कई वार्ड वासियों के घरों में भी पानी का जलजमाव हों जाता है। बरसात पूर्व इस सड़क के दोनों किनारे नाला एवं सड़क बनाने की अति आवश्यकता है।

आवास:

वार्ड में पूर्व में 400 लोगों को आवास की सुविधा मिला है। लेकिन अब लगभग 200 वार्डवासी को आवास सुविधा का लाभ नहीं मिला है। कई वार्डवासी खपरा पोश मकान में रहने के लिए बाध्य हैं।

वार्ड में जलजमावसे मिले निदान

वार्डवासी सुरेश यादव ने बताया कि इस वार्ड की सबसे बड़ी समस्या शर्मा चौक, से सैनी टोला के बीच बरसात के दिनों में जलजमाव का है। इस सड़क पर बरसात के दिनों में 2 फीट पानी सड़क पर जमाव रहता है। इस सड़क पर नाला एवं सड़क बनाने की बहुत ही जरूरी है। अभी अगर ध्यान नहीं दिया गया तो बरसात के दिनों में जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ेगा।

गृहणी तुलो देवी ने बताया कि हमलोगों के घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति नहीं है। पूर्व में शुद्ध पेयजल के लिए पाइपलाइन बिछाया गया था। नल स्तंभ एवं टूटी लगाया गया था। लेकिन टूटी से पीला एवं गंदा पानी निकलने से कोई भी इस पानी का उपयोग नहीं करता है।पाइपलाइन से कहीं कहीं पानी लिंकेज कर सड़कों पर बहता रहता है।

वार्डवासी विकेश कुमार ने बताया कि इस वार्ड में प्रकाश की समुचित व्यवस्था नहीं है। पूर्व में एलईडी वेपर लाइट लगाया गया था। अब खराब हो चुका है। जिसके कारण वार्ड अंधेरे में तब्दील हैं। महीनों पूर्व 25/30 साधारण एलईडी लाइट लगाया गया था। लेकिन अभी भी कई गली मुहल्लों में अंधेरा छाया रहता है। जिसके कारण रात में वार्ड के लोगों को आवाजाही करने में परेशानी झेलनी पड़ती है।

वार्डवासी पिंटू भगत ने कहा कि कई सड़कों की हालत खराब है। ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल से डीसी कॉलेज रोड़ जर्जर हालत में है। जिसके कारण लोगों को एवं वाहन को भी आवाजाही में परेशानी झेलनी पड़ती है। बरसात के दिनों में जलजमाव एवं फिसलन भरी सड़कों से गुजरना पड़ता है।

वार्डवासी मुकेश कुमार ने कहा कि इस वार्ड में अभी भी कई लोगों को आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। जिसके कारण वार्ड के खपरा पोश मकान में रहने के लिए बाध्य हैं। तकरीबन 200 लोगों को अब भी आवास योजना का प्रतीक्षा है।

वार्ड पार्षद:

वार्ड पार्षद कलावती देवी ने कही कि वार्ड के विकास में लिए सदैव प्रयत्नशील रहतीं हूं। साथ ही समस्याओं की सूची एवं वार्ड की समस्यायों को सामान्य बोर्ड की बैठक में उठातीं रहतीं हूं।

कलावती देवी, वार्ड पार्षद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें