Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsRenovation of Women s Hostel at Bhupendra Narayan Mandal University to Resume Soon

कोसी के एकमात्र महिला कालेज का छात्रावास होगा चालू

सहरसा में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के रमेश झा महिला कॉलेज का बंद छात्रावास जल्द ही फिर से चालू होगा। लगभग 29 लाख की लागत से जीर्णोद्धार किया जाएगा, जिसमें बाउंड्री वॉल, रंग-रोगन और शौचालय की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाThu, 26 Dec 2024 12:42 AM
share Share
Follow Us on

सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय स्थित एकमात्र महिला कॉलेज रमेश झा महिला कॉलेज परिसर में स्थित वर्षों से बंद पड़ा छात्रावास जल्द ही फिर से चालू होगी। रमेश झा महिला कॉलेज छात्रावास रिपेयरिंग के लिए टेंडर निकाला गया है। लगभग 29 लाख की लागत से छात्रावास का जीर्णोद्धार किया जाएगा। 10 जनवरी तक टेंडर डालने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। चयनित संवेदक को 45 दिनों में छात्रावास का जीर्णोद्धार कार्य करना होगा। जिससे आगले वर्ष संभावना है कि मार्च से छात्रावास शुरू हो जाएगा। छात्रावास बंद होने से ग्रामीण क्षेत्र से आनेवाली छात्राओं का उच्चतर शिक्षा का सपना साकार नहीं हो रहा है। छात्रावास के जर्जर हो जाने के कारण कॉलेज प्रबंधन द्वारा छात्रावास को बंद कर दिया गया था। कॉलेज की पढ़ाई के लिए इस कॉलेज में नामांकन कराने वाली छात्राओं को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छात्रावास के अभाव में ऐसे छात्राओं को शहर के अन्यत्र जगहों पर किराए पर घर लेकर रहना पड़ रहा है। जिससे आर्थिक बोझ बढ़ता है। लेकिन सबसे खराब स्थिति उन प्रतिभावान छात्राओं की रहती। जिनके अभिभावकों के पास किराए पर शहर में घर लेने की क्षमता नहीं है। जिनके अभिभावक शहर में नहीं रहते उन छात्राओं की पढ़ाई का सपना पूरा नहीं हो रहा है। इस छात्रावास के बंद रहने की जानकारी मिलने पर कुलपति द्वारा छात्रावास का निरीक्षण किया गया था और फिर कुलपति द्वारा छात्रावास जीर्णोद्धार कर चालू करवाने का आश्वासन दिया गया।

जीर्णोद्धार कार्य का होगा देखरेख: छात्रावास में बाउंड्री वॉल, भवन मरम्मति, रंग-रोगन, शौचालय जीर्णोद्धार सहित अन्य कई तरह का कार्य किया जाएगा। छात्रावास जीर्णोद्धार की देखरेख के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी। कार्य के दौरान कमेटी सदस्यों द्वारा कार्य का देखरेख करेंगे।

लगभग 80 छात्राओं को रहने की फिर से मिलेगी सुविधा: छात्रावास जीर्णोद्धार होने के बाद लगभग 80 छात्राओं को फिर से रहने की सुविधा मिलेगी। छात्रावास में छात्राओं के रहने से कॉलेज परिसर में भी चौबीस घंटे चहल-पहल बनी रहेगी।

सभी वर्ग की छात्राओं को रहने के लिए सुविधाएं: इस छात्रावास में बीए, बीएड, एमए, सहित बीसीए आदि छात्राओं को रहने की सुविधा मिलेगी। वर्ग वार छात्राओं के लिए सीट निर्धारित किया जाएगा। ताकि सभी वर्ग के छात्राओं को इस छात्रावास का लाभ मिल सके।

1994 से चल रहा छात्रावास : कॉलेज कर्मी के अनुसार कॉलेज के सरकारी करण के बाद इस कॉलेज में छात्रावास की जरूरत महसूस की गई। जिसके बाद इसके लिए कॉलेज में एक बने भवन में वर्ष 1994 से छात्रावास की सुविधा भी शुरू कर दी गई। इसके बाद अलग से कॉलेज प्रबंधन के द्वारा में कॉलेज परिसर में ही महिला छात्रावास का निर्माण करवाया। लेकिन छात्रावास के जर्जर होने पर बंद कर दिया गया।

कहते प्राचार्य: छात्रावास जीर्णोद्धार के लिए टेंडर निकाला गया है। छात्रावास जीर्णोद्धार होने पर छात्रावास को फिर से चालू कर दिया जाएगा। जिससे छात्राओं को रहने की सुविधा मिलेगी।

प्रो डा उषा सिन्हा, प्राचार्य, रमेश झा महिला कॉलेज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें