सहरसा में बारिश थमने से राहत, जलजमाव से परेशानी
दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के मंगलावर को थमने से जहां राहत मिली, वहीं सहरसा शहर में कई जगहों पर जलजमाव से परेशानी अभी भी बनी हुई है। सड़कों पर जलजमाव से लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही...
दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के मंगलावर को थमने से जहां राहत मिली, वहीं सहरसा शहर में कई जगहों पर जलजमाव से परेशानी अभी भी बनी हुई है। सड़कों पर जलजमाव से लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है।
नगर परिषद द्वारा मोटर पम्प से पानी निकासी शुरू करवाया गया है। हालांकि मंगलवार की सुबह भी हल्की बारिश हुई। दोपहर में थोड़ी देर के लिए धूप भी निकली लेकिन फिर आकाश में बादल छा गये। उधर, बारिश से जगह-जगह हुए जलजमाव व गंदगी के चलते संक्रमित रोगों का खतरा बढ़ने लगा है।
शहर में जलजमाव वाले वार्डों में ब्लीचिंग और डीडीटी छिड़काव करवाने की मांग लोगों ने की है। नगर परिषद के कई वार्डों की सड़क पर अब भी जलजमाव है। । शहर के बस स्टैंड में कीचड़ का अंबार है तो वार्ड छह, वार्ड 22 बटराहा, नयाबाजार, गौतम नगर, प्रोफेसर कॉलोनी सहित अन्य मोहल्ले की सड़क पर जलजमाव व कीचड़ से परेशानी बरकरार है।
पॉलीटेक्निक के समीप मोटर पम्प से निकाला गया पानी : शहर के वार्ड संख्या 32, 19 व 16 में जलजमाव रहने से लोगों को घरों से भी निकलने में काफी परेशानी हो रही थी। लोगों की मांग पर नगर परिषद के द्वारा पॉलीटेक्निक के समीप मोटर पम्प से पानी निकासी की गई। वार्ड 8 में मंगलवार की दोपहर बाद मोटर पम्प से पानी निकासी कार्य शुरू कर दिया। नगर परिषद पदाधिकारी प्रभात रंजन ने बताया जलनिकासी का कार्य शुरू कर दिया गया है।
आज से नगर परिषद कार्यालय बंद : प्रभात रंजन ने बताया कि नगर परिषद के आठ कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अन्य सभी कर्मी का सैंपल लिया जा रहा है। बुधवार से नगर परिषद कार्यालय को बंद कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।