Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsRajd MLA Yusuf Salauddin Inaugurates Development Projects in Salakhua

दो अलग - अलग योजनाओं का किया उद्घाटन

सलखुआ के भेलवा में राजद विधायक यूसुफ सलाउद्दीन ने दो महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का उद्घाटन किया। पहली योजना में 14 लाख की लागत से सड़क का निर्माण किया गया, जबकि दूसरी योजना में मध्य विद्यालय पीपरा बगेवा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाTue, 13 May 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
दो अलग - अलग योजनाओं का किया उद्घाटन

सलखुआ, एक संवाददाता. प्रखंड के भेलवा में दो अलग - अलग स्थानों पर लाखों रुपये की लागत से सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के राजद विधायक यूसुफ सलाउद्दीन ने दो योजनाओं का उद्घाटन किया। विधायक ने सलखुआ प्रखंड के भेलवा गांव स्तिथ दिनेश यादव के घर से चलितर यादव के घर तक बनी सड़क का विधायक मद से लगभग 14 लाख की लागत से इट सोलिंग व पीसीसी ढलाई निर्माण कार्य का विधिवत उद्घाटन किया। साथ ही भेलवा गांव स्तिथ मध्य विद्यालय पीपरा बगेवा परिसर में बने भवन के साथ सीआरसी भवन के जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन किया। इस मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण, पूल - पुलिया के साथ चहुमुखी विकास किया जा रहा है।

वहीं भेलवा के ग्रामीण लोगों की शिकायत पर कोसी बांध से औरेली मुसहरी के रास्ते गोरियारी जाने वाली मार्ग के बीच चिकनी घाट पर बन रहे उच्चस्तरीय पूल निर्माण कार्य का स्थलीय जायजा लिया, साथ ही निर्माण कार्य की गुणवत्ता व प्राकलन के विरुद्ध किये कार्य पर सवाल खड़ा करते विभागीय अभियंता से बात की और लोगों को आश्वाशन देते पूल निर्माण कार्य की विभागीय अधिकारियों से जांच कराने का भरोसा दिलाया। मौके पर खुशीलाल भगत, प्रधानाध्यापक पवन कुमार, रामबहादुर यादव, सिकंदर यादव, दिनेश यादव, वीरेन्द्र यादव, प्रिंस कुमार, अशोक कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें