Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsRailway s Anti-Encroachment Drive at Simri Bakhtiyarpur Station to Improve Infrastructure

सिमरीबख्तियारपुर में रेलवे द्वारा आज हटाया जाएगा अतिक्रमण

सिमरीबख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। रेलवे ने सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर खाली करने का निर्देश दिया है। एसडीओ अनीशा सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाMon, 16 Dec 2024 12:07 AM
share Share
Follow Us on

सिमरीबख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के सिमरीबख्तियारपुर रेलवे स्टेशन के रेल फाटक संख्या 16 सी एवं 17 सी तक सोमवार को रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर रेलवे द्वारा सभी अतिक्रमणकारियों को पूर्व में ही नोटिस दे कर खाली करने को कहा गया था। एसडीओ अनीशा सिंह ने सीओ शुभम वर्मा व राजस्व अधिकारी खुशबू कुमारी को दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है। सोमवार सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक अभियान चलेगा। इस दौरान भाड़ी संख्या स्थानीय पुलिस के साथ साथ रेल पुलिस तैनात रहेगी। बताते चले कि रेल फाटक संख्या 16 सी से 17 तक रेलवे की जमीन पर वर्षों से लोगों के द्वारा अवैध कब्जा कर झुग्गी झोपड़ी बना कर रह रहे। अब अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर नए स्टेशन भवन निर्माण कार्य चल रहा है और रेलवे स्टेशन को सुन्दर बनाने के उद्देश्य से रेल प्रशासन अपनी जमीन से अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया है। स्टेशन के अधिकांश भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। वहीं लगभग एक महीने पूर्व रेलवे के द्वारा स्टेशन चौक से उत्तर दिशा में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला कर अवैध अतिक्रमणकारियों को हटा कर रेलवे के द्वारा चहारदीवारी निर्माण कर दिया गया है। अब रेलवे मालगोदम रोड के पश्चिम की तरफ लगभग एक सप्ताह पूर्व अतिक्रमित दुकान पर नोटिस चिपका अवैध दुकान हटाने का निर्देश दिया था। बीते बुधवार को रेलवे द्वारा रेलवे के जमीन से अतिक्रमण कर दुकान बनाने वाले को माइकिंग कर अतिक्रमण हटा लेने का अनुरोध किया गया था। दुकानदार से कहा गया था कि सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन अमृत भारत योजना के तहत बन रहा है। जिसमें स्टेशन के उत्तर रानीहाट ढाला से दक्षिण तक अतिक्रमण हटेगा। रेलवे स्टेशन सौंदर्यकरण के साथ कई कार्य होना है। जिन दुकानदारों द्वारा रेलवे के जमीन पर अवैद्य ढंग से दुकान बना लिया है,वह अपना अतिक्रमण हटा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें