वैशाली एक्सप्रेस में गंदगी की शिकायत पर एक्शन में अधिकारी
सहरसा-नई दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में गंदगी की शिकायत के बाद रेलवे अधिकारियों में हलचल मची है। पीसीएमई सुबोध चौधरी ने निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। वीआईपी यात्री की...

सहरसा, निज प्रतिनिधि। सहरसा-नई दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में गंदगी की शिकायत से रेलवे बोर्ड से लेकर जोन व मंडल में हलचल है। इस मामले को लेकर एक्शन में अधिकारी हैं। जिस विभाग के जिम्मे प्रीमियम ट्रेन वैशाली एक्सप्रेस की सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग है उसके सबसे बड़े जोनल अधिकारी खुद निरीक्षण व जांच के लिए शनिवार की देर रात सहरसा पहुंच गए। पूर्व मध्य रेल के पीसीएमई सुबोध चौधरी ने देर रात दस बजे से यार्ड में लगी वैशाली एक्सप्रेस के रैक का निरीक्षण किया। ट्रेन की बोगियों की सफाई और मेंटेनेंस व्यवस्था को देखा। नियमित रूप से समुचित सफाई और मेंटेनेंस करने का उन्होंने निर्देश दिया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि किसी भी ट्रेन की सफाई और मेंटेनेंस व्यवस्था में कोताही मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।
रविवार की सुबह सहरसा से नई दिल्ली जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस का पीसीएमई ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पीसीएमई को गंदगी दिख गई। जिसके बाद उन्होंने ट्रेन की सफाई देखने वाले कैरेज विभाग के जेई की जमकर क्लास ली। उसके ऊपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिसे जो दायित्व दिया गया है उसका ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। सूत्रों की माने तो संबंधित जेई पर विभागीय कार्रवाई की गाज गिर सकती है। हालांकि, अधिकारी ने ट्रेन की सफाई करने वाली कार्यएजेंसी पर भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। सूत्रों की माने तो कार्यएजेंसी पर जुर्माना की कार्रवाई हो सकती है। निरीक्षण के दौरान पीसीएमई के साथ समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीएमई दुर्गेश कुमार, एडीएमई नीलेश राज, एएमई समस्तीपुर अविनाश कुमार, सीडब्लूएस शंभु कुमार सहित अन्य थे।
किसी वीआईपी ने ट्रेन में गंदगी की शिकायत की थी: सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस की बोगी में गंदगी की शिकायत किसी वीआईपी यात्री ने की थी। वीआईपी की शिकायत पर रेलवे बोर्ड से लेकर जोन, मंडल तक के अधिकारी एक्शन में हैं। ट्रेन की सफाई व्यवस्था को दुरस्त करने की कवायद में जुट गए हैं। बता दें कि वैशाली एक्सप्रेस की सफाई कार्य का जिम्मा पटना की एक कार्यएजेंसी को दी गई है। जिसके द्वारा ट्रेन की बोगियों की सफाई में लापरवाही बरतने की शिकायत एक्स के जरिए भी रेलवे को मिली थी।
ट्रेन सफाई एजेंसी पर अब कसेगी नकेल: प्रीमियम ट्रेन सहरसा-नई दिल्ली अप डाउन वैशाली एक्सप्रेस में गंदगी का मामला उजागर होने के बाद ट्रेन सफाई एजेंसी पर नकेल कसी जाएगी। ट्रेन की हर बोगी की समुचित सफाई व्यवस्था बहाल करने के लिए पटना की कार्यएजेंसी की कार्यप्रणाली की क्लोज मॉनिटरिंग की जाएगी।
वाशिंग पिट से लेकर लॉन्ड्री तक का किया निरीक्षण: रविवार को पीसीएमई ने वाशिंग पिट से लेकर लॉन्ड्री तक का निरीक्षण किया। उन्होंने पिट पर चल रही ट्रेन की सफाई और मेंटेनेंस कार्य को देखते आवश्यक दिशा निर्देश दिया। लॉन्ड्री में बेडरोल की बेहतर साफ सफाई हो उसको लेकर निर्देश दिया। सहरसा स्टेशन की भी नियमित रूप से समुचित सफाई को लेकर भी उन्होंने निर्देश दिया। वहीं पहले, दूसरे वाशिंग पिट और कोचिंग कॉम्प्लेक्स में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। पीसीएमई के दो दिनों तक चले निरीक्षण से कर्मियों में हड़कंप मचा रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।