लोक अदालत में वादों के निपटारे के लिए जागरूकता
सहरसा में 8 मार्च को आयोजित होने वाले लोक अदालत की सफलता के लिए, जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने जागरूकता बढ़ाने के लिए एक प्रचार रथ रवाना किया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोपाल जी ने रथ को हरी झंडी...

सहरसा। आगामी 8 मार्च को आयोजित लोक अदालत की सफलता के लिए मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में प्रचार प्रसार एवं आम जनमानस के बीच राष्ट्रीय लोक अदालत के जागरूकता के लिए प्रचार रथ रवाना किया गया। रथ को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गोपाल जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश-सह- विशेष न्यायाधीश (पोक्सो) कृष्ण कुमार चौधरी, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश-सह- विशेष न्यायाधीश (उत्पाद)संतोष कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश-3 नीतेश कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश-4 ब्रजेश कुमार त्रिपाठी, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश-5 मो0 तारिक मुस्तफा, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारीअश्वनी कुमार, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम चंदन कुमार वर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव अभिमन्यु कुमार, शिव श्रुतिक, अवर न्यायाधीश, बख्तियारपुर सुमन कुमारी, अनुमंडल न्यायिक दण्डाधिकारी अमित कुमार, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम रोहित अमृतांशु, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम कृष्ण कुमार, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम अभिनव कुमार, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम, हसन तबरेज, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम, निखिल कुमार, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम एवं अन्य के अलावे न्यायालय कर्मी मो. निसार अहमद, नाजिर, रवि कुमार, न्यायालय प्रबंधक, पवन कुमार, नयाब नाजिर, चंदन कुमार, सहायक, मो. आदिल उमर एवं पारा विधिक स्वयंसेवक जितेन्द्र कुमार, पप्पू राम, विनोद कुमार दास उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।