सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बैठक आयोजित
राजलक्ष्मी धरणीधर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पटोरी पंचगछिया में प्रान्तीय संकुल प्रमुख एवं संयोजक बैठक का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया। सहरसा मेयर...

सत्तर कटैया। एक संवाददाता। राजलक्ष्मी धरणीधर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पटोरी पंचगछिया में प्रान्तीय संकुल प्रमुख एवं संयोजक बैठक का आयोजन किया गया। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापक सहित प्रमुख उपस्थित हुये। कार्यक्रम से पूर्व अतिथि सहित अन्य सदस्यों द्वारा उदघाटन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सहरसा मेयर बेन प्रिया को विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनमोल चौधरी द्वारा सम्मानित किया गया। मेयर बेन प्रिया ने इस तरह के आयोजन के लिये विद्यालय परिवार के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम में बच्चों के शिक्षण कार्य, अनुशासन, विद्यालय विकास सहित अन्य विषयों पर गहन चर्चा की गई। इस मौके पर सुनीता वासी, रामलाल सिंह, ललित राय, रमेश चन्द्र, प्रमोद ठाकुर, गजेंद्र देव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा अपने अपने अनुभव की चर्चा की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।