जनसेवा को बनमनखी से चलाने का भेजा प्रस्ताव
पूर्णिया कोर्ट की बजाय सहरसा-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस को बनमनखी स्टेशन से चलाने का समस्तीपुर मंडल ने प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव में बदलाव की वजह पूर्णिया कोर्ट में ट्रेन के चालक के ठहरने की जगह नहीं...
पूर्णिया कोर्ट की बजाय सहरसा-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस को बनमनखी स्टेशन से चलाने का समस्तीपुर मंडल ने प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव में बदलाव की वजह पूर्णिया कोर्ट में ट्रेन के चालक के ठहरने की जगह नहीं रहना बनी है।समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीओएम अमरेश कुमार ने बताया कि पूर्णिया कोर्ट से जनसेवा एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव भेजा गया था।
लेकिन पूर्णिया कोर्ट में चालक के ठहरने के लिए रनिंग रूम की सुविधा नहीं रहने के कारण बनमनखी से जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन शुरू करने का प्रस्ताव बनाते रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद यह ट्रेन सहरसा की बजाय बनमनखी स्टेशन से चलेगी। उन्होंने कहा कि बनमनखी में चालकों के रहने के लिए रेलवे का लोको रनिंग रूम है। वहां ठहरने की सुविधा मिल जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।