सेविका विहीन केन्द्र पर सहायिका को प्रमोट कर बनाई जाएगी सेविका
सहरसा में आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका की कमी को दूर करने के लिए सहायिकाओं को प्रमोट किया जाएगा। आईसीडीएस विभाग ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रिक्त केंद्रों की पहचान करने का निर्देश दिया है। हालांकि,...
सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सेविका विहीन आंगनबाड़ी केंद्र पर सहायिका को प्रमोट कर सेविका बनाई जाएगी। इसके लिए आईसीडीएस विभाग द्वारा तैयारी की जा रही है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विभाग के अधिकारी ने सेविका के रिक्त वाले आंगनबाड़ी केंद्र को चिन्हित करने का निर्देश दिया है। हालांकि विभाग द्वारा अभी गाइडलाइन जारी नहीं किया गया है। लेकिन सभी आईसीडीएस डीपीओ को इस मामले में तैयारी करने को कहा है। जानकारी अनुसार सेविका के रिक्त पद पर आरक्षण सहित शैक्षणिक योग्यता वाली सहायिका को सेविका बना दी जाएगी। जानकारी अनुसार जिले में कुल 21 सौ आंगनबाड़ी केंद्र स्वीकृत है। जिसमे 2020 केन्द्र पर सेविका और 1854 केन्द्र पर सहायिका कार्यरत हैं। जबकि 80 आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका नहीं है। वैसे इन आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका के अलावा कई केन्द्र पर सहायिका भी नहीं है। ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र को बगल के केंद्र से जोड़ कर संचालन किया जा रहा है। विभाग द्वारा सेविका विहिन केन्द्र पर आरक्षण सहित इंटर पास सहायिका को प्रमोशन देने के लिए सभी आईसीडीएस डीपीओ को इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर रखने का निर्देश दिया है। ताकि आदेश निकलते ही सहायिका को सेविका में प्रमोट किया जा सके। वैसे विभाग द्वारा अभी तक लिखित आदेश जारी नहीं किया है।
विभिन्न प्रखंडों में रिक्त सेविका सहायिका: जिले के बनमाईटहरी में 5 आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका का पद रिक्त हैं जबकि 13 सहायिका का पद रिक्त हैं। वहीं कहरा में सेविका 5 व 14 सहायिका ,कहरा सदर में 5 सेविका व 1 सहायिका , महिषी में 15 सेविका व 65 सहायिका, नवहट्टा में 7 सेविका व 24 सहायिका, पतरघट में 6 सेविका व 12 सहायिका, सलखुआ में 7 सेविका व 14 सहायिका, सतरकटैया में 3 सेविका व 39 सहायिका, सौर बाजार में 8 सेविका व 10 सहायिका, सिमरी बख्तियारपुर में 10 सेविका व 15 सहायिका एवं सोनवर्षा में 9 सेविका व 39 सहायिका का पद रिक्त हैं।
विभिन्न प्रखंडों में स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्र व चयनित सेविका सहायिका: बनमाईटहरी में 11 1 आंगनबाड़ी केंद्र स्वीकृत है। जिसमे 106 केन्द्र पर सेविका और 96 पर सहायिका कार्यरत हैं। वहीं कहरा में 173 केन्द्र में 106 पर सेविका व 96 सहायिका,कहरा सदर में 83 केन्द्र में 78 केन्द्र पर सेविका व 82 सहायिका, महिषी में 259 स्वीकृत केन्द्र में, 244 पर सेविका व 194 सहायिका, नवहट्टा में 192 केन्द्र में, 185 पर सेविका व 168 पर सहायिका, पतरघट में 154 केन्द्र में 148 पर सेविका 142 पर सहायिका,सलखुआ में 145 केन्द्र में 138 पर सेविका 131 सहायिका,सतरकटैया में 185 केन्द्र में 182 पर सेविका 146 पर सहायिका, सौर बाजार में 226 स्वीकृत केन्द्र में 218 केन्द्र पर सेविका व 216 पर सहायिका, सिमरी बख्तियारपुर में 305 केन्द्र में 295 पर सेविका व 290 सहायिका तथा सोनवर्षा प्रखंड में 267 स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्र में 258 केन्द्र पर सेविका व 228 आंगनबाड़ी केंद्र पर सहायिका कार्यरत हैं।
कहते डीपीओ: अभी लिखित रूप से आदेश नहीं मिला है। वैसे भी अभी सेविका सहायिका बहाली पर विभाग द्वारा रोक लगा दी गई है।
कुमारी पुष्पा, आईसीडीएस डीपीओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।