सहरसा शहर की सड़कों पर जलजमाव से आवाजाही में परेशानी
पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश से सहरसा शहर की सड़कों व गलियों में जलजमाव हो गया है। इससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है। रविवार को भी रुक-रुक करक हल्की बारिश हुई। जिले में 9.1...
पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश से सहरसा शहर की सड़कों व गलियों में जलजमाव हो गया है। इससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है। रविवार को भी रुक-रुक करक हल्की बारिश हुई। जिले में 9.1 एमएम हुई बारिश, 14 जुलाई तक बारिश की संभावना है।
बारिश से जगह-जगह हुए जलजमाव व गंदगी के चलते संक्रमित रोगों का खतरा बढ़ने लगा है। शहर के बस स्टैंड में कीचड़ का अंबार है तो वार्ड संख्या 6, वार्ड संख्या 22 बटराहा, सराही, नयाबाजार, गौतम नगर, प्रोफेसर कॉलोनी आदि मुहल्ले में जलजमाव व कीचड़ से उठती बदबू से लोग परेशान है। इसके बावजूद न तो जल निकासी की व्यवस्था और न ही साफ-सफाई की जा रही। शहर में जलजमाव वाले वार्डों में ब्लीचिंग और डीडीटी छिड़काव भी शुरू नहीं किया गया है। चिकित्सक कहते हैं कि जलजमाव वाले मोहल्ले के लोगों को मलेरिया, फाइलेरिया व इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारियां हो सकती है। चर्म रोग का भी खतरा रहता है।
लाखों खर्च के बाद भी नहीं मिलता लाभ : नगर परिषद और मलेरिया विभाग के पास संसाधन की कोई कमी नहीं है। शहर के लोगों के सुविधा के लिए लाखों खर्च किये जा रहे हैं लेकिन इससे लोगों को सही लाभ नहीं मिल रहा है। नगर परिषद द्वारा फॉगिंग मशीन खरीदी गई है। मलेरिया विभाग में भी फॉगिंग मशीन पूर्व से है। बरसात से पहले शहर के कुछ जगह फॉगिंग कराया गया था लेकिन इसके बाद फिर फॉगिंग नहीं कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।