वार्ड में अगर दिखी गंदगी तो नपेंगे स्वच्छताकर्मी
सिमरी बख्तियारपुर में मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर बीडीओ गुलशन कुमार झा ने पंचायत के मुखिया और स्वच्छता कर्मियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी पंचायतों को स्वच्छ करने का निर्देश दिया और कहा कि...
सिमरी बख्तियारपुर। मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर बीडीओ गुलशन कुमार झा ने बुधवार को पंचायत के मुखिया एवं स्वच्छता कर्मी के साथ बैठक आयोजित कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश। प्रखंड क्षेत्र में यत्र तत्र जगहों पर कचरे देख स्वच्छता के प्रखंड कार्डिनेटर को हिदायत देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आगमन को लेकर समय कम है। उन्होंने प्रखंड के सभी पंचायतों को स्वच्छ करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने कहा कि जिस वार्ड में सड़कों पर गंदगी पाए जाएंगे वैसे स्वच्छता कर्मचारी नपेंगे। परिवेक्षक पर भी होगी कार्रवाई। खराब ई-रिक्शा व सही का डाटा कलेक्टर कर अभिलंब कार्यालय में सूचित करने के निर्देष दिए।
साथ ही खराब ठेला ठीक कराने का निर्देश दिया गया। पंचायत में बने सामुदायिक शौचालय जो सुचारू रूप से चालू नहीं है उसे ठीक कराबें। इन सभी कार्यों का डाटा प्रखंड कार्यालय के उपलब्ध कराबें।
मौके पर प्रखंड कोऑर्डिनेटर राजेंद्र कुमार, मुखिया मो ईशा, रीता देवी, बेबी देवी, मुखिया सुमन देवी, मुकेश शर्मा, सैयदा खातून, पर्यवेक्षक सुभाष कुमार, सुजीत कुमार, अशोक कुमार, सरोज कुमार, सज्जन कुमार, मुकेश कुमार, समेत प्रखंड के सभी स्वच्छता कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।