Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsPostal Department to Open Accounts in All Sahrsa Wards with Free Child Aadhaar

शहर के सभी वार्डों में शिविर लगा खाता खोलेगा डाक विभाग

सहरसा के सभी वार्डों में डाक विभाग द्वारा खाता खोलने के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसमें सुकन्या समृद्धि, पीपीएफ, महिला सम्मान सर्टिफिकेट जैसे खाते खोले जाएंगे। साथ ही, 0 से 5 साल के बच्चों का मुफ्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाWed, 15 Jan 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on

सहरसा, निज प्रतिनिधि। शहर के सभी वार्डों में डाक विभाग शिविर लगाकर खाता खोलेगा। अगले सप्ताह से यह सुविधा मिलेगी। प्रधान डाकघर सहरसा द्वारा आयोजित शिविर में सुकन्या समृद्धि, पीपीएफ और महिला सम्मान सर्टिफिकेट खाते खोले जाएंगे। डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा किया जाएगा। शिविर में जन्म हुए बच्चे से लेकर पांच साल तक के बच्चे का मुफ्त बाल आधार भी बनाया जाएगा। प्रधान डाकघर के डाकपाल की इस नई पहल से लोगों को घर पास ही इस तरह के खाते खुलवाने की सुविधा मिल जाएगी। डाकघर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्रधान डाकघर के डाकपाल वीरेन्द्र मेहता ने कहा कि जनहित में डाकघर आपके द्वार की सुविधा देने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत नगर निगम सहरसा के सभी वार्डों में शिविर लगाकर सुकन्या समृद्धि, पीपीएफ, महिला सम्मान सर्टिफिकेट आदि के खाते खोले जाएंगे। डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा किया जाएगा। जीरो से पांच साल तक के बच्चे का मुफ्त बाल आधार बनाया जाएगा। शिविर का आयोजन मार्च माह तक सप्ताह में बुधवार और शनिवार को किया जाएगा। इस कार्य के लिए पांच-पांच कर्मियों की दो टीम गठित की गई है। एक टीम के लीडर सीपीसी इंचार्ज सिद्धार्थ गौतम रहेंगे। दूसरी टीम के लीडर एकाउंटेंट प्रशांत कुमार रहेंगे।

डाकपाल के निर्देशन में काम करेगी टीम: प्रधान डाकघर के डाकपाल वीरेन्द्र मेहता के निर्देशन में दोनों टीम काम करेगी। टीम के द्वारा शिविर का आयोजन सही तरीके से किया जा रहा है या नहीं इसके लिए स्वयं डाकपाल औचक निरीक्षण करेंगे। मंगलवार को डाकपाल ने गठन के बाद कर्मियों के साथ बैठक करते शिविर की सफलता को लेकर विचार विमर्श किया। बैठक में सीपीसी इंचार्ज सिद्धार्थ गौतम, सहायक डाकपाल बचत बैंक अरविन्द कुमार सिंह, एकाउंटेंट प्रशांत कुमार, पीआरआई विजय कुमार साह, नवीन टोप्नो, सुरेश कुमार चौधरी, आनंद कुमार सेन, महेश साह, संटू कुमार, मनीष कुमार सिंह, एपीएम अकाउंट्स अशोक कुमार विश्वास सहित अन्य थे।

खाता खुलाने में लगेंगे ये कागजात: प्रधान डाकघर के डाकपाल ने कहा कि सुकन्या समृद्धि का खाता जीरो से पांच साल तक की बच्ची का खुलेगा। इसके लिए बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और माता या पिता में किसी एक का आधार नंबर चाहिए। खाता 250 रुपए से खुलेगा। खाताधारी सलाना 250 से डेढ़ लाख रुपए जमा कर सकते हैं। इसमें अभी 8.24 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। पब्लिक प्रोवेडेन्ट फंड(पीपीएफ) में बालक, बालिका, पुरुष, महिला कोई भी खाता खुलवा सकते हैं। इसमें 15 साल तक राशि जमा होगा और 7.1 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। अभी एक हजार रुपए मासिक जमा करने पर 3 लाख 15 हजार 572 रुपए एकमुश्त मिलेगी। महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट दो साल निवेश वाली योजना है। इसमें दो लाख रुपए जमा करने पर साढ़े सात प्रतिशत ब्याज यानी एकमुश्त 2 लाख 32 हजार 44 रुपए मिलेगी। मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक पास और सरकारी, अर्द्ध सरकारी नौकरीपेशा लोगों का डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमा किया जाएगा। डाक जीवन बीमा 20 हजार से 50 लाख और ग्रामीण डाक जीवन बीमा में 10 हजार से 10 लाख रुपए तक का बीमा करा सकते हैं। जिसमें बहुत अच्छा रिटर्न मिलेगा। डाकपाल ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर खाते खुलवाकर लाभान्वित होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि डाकघर में निवेश लाभकारी और सुरक्षित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें