देसी शराब के ठिकानों पर छापेमारी, दो कारोबारी गिरफ्तार
बिहरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विशनपुर गांव में देसी शराब बनाने के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान दो कारोबारी गिरफ्तार किए गए और कई उपस्करण जब्त किए गए। पुलिस ने अर्द्धनिर्मित शराब को...
सत्तर कटैया। बिहरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विशनपुर गांव में देसी शराब बनाने के ठिकानों पर छापेमारी करते हुये दो कारोबारी को जहां गिरफ्तार किया वहीं देसी शराब बनाने में प्रयुक्त कई उपस्करण को भी जब्त किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने अर्द्धनिर्मित देसी शराब को जहां विनष्ट किया वहीं कई उपस्करण को भी विनष्ट किया। पुलिस के इस कार्रवाई के बाद कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। बिहरा थानाध्यक्ष इंसपेक्टर निवास कुमार ने यह जानकारी देते हुये बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि विशनपुर गांव में कुछ लोगों द्वारा व्यापक पैमाने पर देसी शराब का कारोबार किया जा रहा है जिसके बाद पुलिस द्वारा छापेमारी की गई। बिहरा थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर दोनों कारोबारी को न्यायालय भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।