Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाPolice Busts Illegal Alcohol Trade Multiple Arrests in Patarghat and Surrounding Areas

देसी- विदेशी शराब संग चार धराये

पतरघट में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब के साथ कई तस्करों को गिरफ्तार किया। पस्तपार बंधा मार्ग पर 4.5 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन युवक पकड़े गए। विशनपुर हटिया चौक से 2.2 लीटर देसी शराब के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाTue, 5 Nov 2024 12:40 AM
share Share

पतरघट। पस्तपार पुलिस ने गुप्त सूचना पर रविवार की शाम पस्तपार बंधा मार्ग पर पूल के समीप एक बाइक पर तीन सवार को 4.5 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार यादव ने बताया गुप्त सूचना पर पीटीसी धर्मेन्द्र कुमार पुलिस बल के सहयोग से पस्तपार बंधा मार्ग स्थित पूल के समीप वाहन चेकिंग दौरान एक बाइक पर तीन की संख्या में सवार युवक मुरलीगंज की तरफ से आने दौरान पुलिस वाहन देख भागने का प्रयास किया। जिसे संदेह के आधार पर पकड़ा गया। पकड़ाये भद्दी कला के मुकेश कुमार, सुमित कुमार, भास्कर कुमार यादव में भास्कर के हाथ में काला रंग का बैग में 750 एमएल का 6 बोतल मेजिक मोमेंट रेमिक्स विदेशी शराब कुल 4.5 लीटर बरामद करते बाइक होण्डा साइन बीआर 43 एन 3046 जप्त किया। तीनों गिरफ्तार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की बात कही है।

इधर पतरघट पुलिस ने विशनपुर हटिया चौक से रविवार की शाम एक तस्कर को देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि पुअनि नन्दन कुमार ने पुलिस बल के सहयोग से विशनपुर हटिया चौक निवासी राजू कामत पिता गरभू कामत को 2.200 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया।

10 लीटर देसी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार: सलखुआ। थाना क्षेत्र में शराब कारोबार की मिली गुप्त सूचना पर सलखुआ थानाध्यक्ष विशाल कुमार के नेतृत्व में एसआई मनिन्द्र कुमार मिश्र ने कोतवलीया गांव के समीप दक्षिण कोसी नदी किनारे छापेमार के क्रम में 10 लीटर देसी शराब के साथ महादेवमठ गांव निवासी दिलजले कुमार को गिरफ्तार किया गया वहीं एक कारोबारी फरार हो गया। मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

प्रतिबंधित कफ सीरप के साथ तस्कर गिरफ्तार: सहरसा। सहरसा पुलिस द्वारा मादक पदार्थ के कारोबारियों के विरुद्ध अभियान क्रम में 15.6 लीटर प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सीरप बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बटराहा वार्ड 26 निवासी भवेश कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

कार्रवाई की मांग: बनगांव थाना क्षेत्र के गढिया निवासी शंकर यादव ने आवेदन देकर अपने पुत्र को जान से मारने की नियत से मारपीट करने और चार चक्का वाहन में बांधकर घसीटने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़ित के आवेदन पर पुलिस मामलें में कार्रवाई करने में जुटी हुई है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें