सहृरसा : विदेशी शराब के साथ एक तस्कर धराया
सिमरी बख्तियारपुर में बलवाहाट थाना पुलिस ने मोरकाही गांव से 28 बोतल विदेशी शराब के साथ ललटू कुमार नाम के एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर की तलाशी ली, जिसमें...
सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। बलवाहाट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोरकाही गांव से 28 बोतल विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया । एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि बुधवार की शाम बलवाहाट थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के मोरकाही वार्ड नंबर 5 में नरेश यादव का पुत्र ललटू कुमार द्वारा अवैध रूप विदेशी शराब का कारोबार कर रहा है । जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी के दौरान कारोबारीको खदेड़ कर पकड़ लिया गया । जब उसके घर की तलाशी में750 एमएल की 8 बोतल और 375 एमएल की 20 बोतल शराब बरामद किया गया । उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिक की दर्ज कर न्यायिक हिरासत में सहरसा भेज दिया गया ।
तीस लीटर देसी शराब बरामद: सोनवर्षा राज। सोनवर्षा राज थाना पुलिस ने जम्हरा गांव से करीब 30 लीटर देसी शराब बरामद किया है। जबकि मौके पर से अवैध शराब कारोबारी फरार हो गया। थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बतायार अग्रतर कारवाई किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।