देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
पतरघट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जम्हरा विशु बाबा स्थान चौक के पास एक सीएनजी टेम्पो से 252 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। टेम्पो चालक और एक अन्य तस्कर भागने में सफल रहे।...

पतरघट, एक संवाददाता। पतरघट पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते मंगलवार को रात्रि गस्ती के दौरान जम्हरा विशु बाबा स्थान चौक के समीप एक सीएनजी टेम्पो से देसी शराब लेकर निकल रहें एक तस्कर को 252 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया। वहीं टेम्पो चालक सहित एक तस्कर भागने में कामयाब रहा। थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर उनके नेतृत्व में पुअनि विकास कुमार सिंह, पुअनि मनोज कुमार सिंह, पुअनि नीरज कुमार पुलिस बल के सहयोग से जम्हरा भद्दी मुख्य मार्ग स्थित विशु बाबा स्थान चौक समीप एक सीएनजी टेम्पो पर लदा तीन जुट का बोरी में कुल 252 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद करते टेम्पो को जप्त किया। तथा मौके पर तस्कर राजन कुमार पिता अरूण राम साकिम तीसरी वार्ड 03 थाना बैजनाथपुर को गिरफ्तार किया। जबकि टेम्पो का चालक सहित एक तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा। थाना अध्यक्ष ने कहा देसी चुलाई शराब बरामदगी के मामले में गिरफ्तार तस्कर सहित भागने में कामयाब चालक और एक तस्कर को नामजद किया गया है। गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।