पौने तीन किलो गांजा के साथ तस्कर धराया
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सरडीहा गांव में पुलिस ने छापेमारी कर पौने तीन किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्कर हरिबल्लभ सिंह उर्फ अशोक सिंह को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने सूचना...
सिमरी बख्तियारपुर। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सरडीहा गांव में पुलिस ने रविवार देर रात छापेमारी कर पौने तीन किलो गांजा के साथ एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के संबंध में बक़ब्तियारपुर थाना में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि रविवार देर रात बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सरडीहा गांव के वार्ड संख्या 09 में एक घर मे एक व्यक्ति द्वारा गांजा की बिक्री कर रहा है। सूचना का सत्यापन उपरांत थानाध्यक्ष ने थाना के दारोगा प्रीति कुमारी को छापेमारी करने का निर्देश दिया।
निर्देश के आलोक में जब पुलिस बल उक्त स्थल पर पहुंच कर उनके घर की तलासी लिया तो उसके घर के एक कमरे में छुपाकर कर बोरी रखा करीब 2.750 किलो गांजा बरामद किया गया। इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तस्कर सरडीहा गांव के वार्ड संख्या 09 निवासी स्व. दीपनारायण सिंह के पुत्र हरिबल्लभ सिंह उर्फ अशोक सिंह है।
एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि पकड़े गए तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज कर सोमवार को सहरसा न्यायालय भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।