बनमा में शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
सिमरी बख्तियारपुर में पुलिस ने बनमा गांव के पास दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्करों के पास से 7 बोतल विदेसी शराब बरामद की गई। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की और दोनों को न्यायिक...
सिमरी बख्तियारपुर। बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के सलखुआ-बनमा मुख्य सड़क मार्ग पर बनमा गांव स्थित बाढ़ आश्रय स्थल के समीप क्षेत्रों में खपाने के लिए ले जा रहे दो शराब तस्कर को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शराब तस्कर के पास से 7 पीस बोतल विदेसी शराब का बरामद किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो शराब तस्कर शराब लेकर सलखुआ-बनमा सड़क मार्ग होकर जा रहा है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा बनमा गांव स्थित बाढ़ आश्रय स्थल के समीप शराब के साथ दो तस्कर बनमा गांव निवासी प्रेम यादव के पुत्र पांडव कुमार तथा खगड़िया जिला अंतर्गत मानसी थाना क्षेत्र के बंगलिया गांव निवासी मुंशी यादव के पुत्र आदेश कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के क्रम में पुलिस ने 7 पीस बोतल 3.75 एमएल का विदेसी शराब बरामद किया गया है। उन्होंने बताया दोनो शराब तस्कर पांडव कुमार तथा आदेश कुमार को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।