Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsPolice Arrest Two Accused in Rs 1 88 Lakh Robbery Case in Saharsa

फाइनेंस कर्मी लूट कांड में दो अपराधी गिरफ्तार

सहरसा में सोनवर्षा कचहरी पुलिस ने 1.88 लाख रुपये की लूट के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। लूट 11 जनवरी को हुई थी, जब कलेक्शन कर्मी को अपराधियों ने बाइक पर रोककर मारपीट की और पैसे और मोबाइल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाWed, 15 Jan 2025 02:43 AM
share Share
Follow Us on

सहरसा, नगर संवाददाता । सोनवर्षा कचहरी पुलिस थाना द्वारा लूट कांड मामले में लाइनर सहित दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। बीते 11 जनवरी को एलएंडटी माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन कर्मी बेगूसराय निवासी विजय कुमार रजक साथ लूट मामले में एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि पीड़ित शाम करीब 5 बजे परमिनिया गांव से सोनवर्षा कचहरी आ रहे थे। इसी क्रम में परमिनिया ढाला के पास बाइक पर सवार कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा रोक कर मारपीट किया गया एवं हथियार का भय दिखाकर कम्पनी का 1. 88 लाख रुपये बायोमैट्रिक मशीन एवं एक मोबाइल छीन लिया गया। सूचना प्राप्त होते ही थानाध्यक्ष अंजली भारती एवं वरीय पुलिस पदाधिकरियों के द्वारा तत्क्षण घटना स्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल पडताल किया गया। गठित टीम के द्वारा आसूचना संकलन कर लूट कांड में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया।घटना में लाइनर सहित कुछ छह अपराधी शामिल थे। अन्य फरार अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने लूट की राशि 14 हजार रुपये, घटना में इस्तेमाल बाइक, बैग व दो मोबाइल फोन बरामद किया गया। कार्रवाई में पुलिस ने धमशैनी निवासी सुरेन्द्र राम व लाइनर परमिनिया निवासी रतन कुमार को गिरफ्तार किया।रतन कुमार सोनपापडी बेचता था। उसी के घर समीप समुह का कलेक्शन जमा किया जाता था। इसलिए अपराधियों ने उसे तीन हजार रूपये देने का लालच दे दिया। जिस कारण उसने कलेक्शन के बाद कर्मी के निकलने की सूचना दी थी। लूट के बाद उसे तीन हजार रुपये दिए गए थे।टीम में सोनवर्षा कचहरी थानाध्यक्ष अंजली भारती, पुअनि संदीप कुमार राम, प्रपुअनि अवनिश कुमार सहित अन्य शामिल थे।।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें